scriptतेजी से घट रही ट्विटर की लोकप्रियता! तीन महीने में कम हुए 90 लाख यूजर्स | 90 lakh users left twitter in 3 months | Patrika News

तेजी से घट रही ट्विटर की लोकप्रियता! तीन महीने में कम हुए 90 लाख यूजर्स

locationनई दिल्लीPublished: Oct 26, 2018 06:07:23 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर के अब 3.26 करोड़ सक्रिय यूजर्स हैं।

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ट्विटर ने 90 लाख यूजर्स खो दिए, जोकि कंपनी के लिए अबतक की सबसे बड़ी गिरावट है। फोर्चुन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल नेटवर्क ने गुरुवार को बताया कि उसने करीब 50 लाख यूजर्स की गिरावट का अनुमान लगाया था। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के अब 3.26 करोड़ सक्रिय यूजर्स हैं। ट्विटर ने कहा कि उसके यूजर्स की संख्या में गिरावट इस कारण हुई है कि कंपनी स्पैम अकाउंट्स को बंद कर रही है, जो स्वचालित बॉट्स के प्रयोग से यूजर्स को निशाना बनाते हैं।
कंपनी का दावा- अभी और कम होगी यूजर्स की संख्या

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के कई यूजर्स ने बताया कि उसके फॉलोअर्स में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। यूजर्स की संख्या घटने के बावजूद माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ने समीक्षाधीन तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है और कंपनी का राजस्व साल-दर-साल आधार पर 29 फीसदी बढ़कर 75.81 करोड़ डॉलर रहा। कंपनी को उम्मीद है कि अभी उसके यूजर आधार में और भी गिरावट दर्ज की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो