कारोबार

BSNL के बाद अब MTNL में वीआरएस, 13,988 कर्मचारियों ने किया आवेदन

बीएसएनएल के बाद अब एमटीएनएल के कर्मचारियों के वीआरएस की खबर
एमटीएनएल के करीब 13,988 कर्मचारियों ने अब तक वीआरएस के लिए आवेदन किया है।

नई दिल्लीNov 26, 2019 / 04:11 pm

manish ranjan

AFTER VSNL NOW MTNL EMPLOYEES TAKE VRS

नई दिल्ली। बीएसएनएल के बाद अब एमटीएनएल के कर्मचारियों के वीआरएस की खबर आ रही है। महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के तहत 13,500 कर्मचारियों का लक्ष्य पार कर चुका है और उम्मीद है कि 500-600 और कर्मचारी इस योजना में जुडेंगे। इस प्रकार वीआरएस के तहत आवेदकों की संख्या 14,500 तक हो सकती है। कुमार ने कहा, “एमटीएनएल के करीब 13,988 कर्मचारियों ने अब तक वीआरएस के लिए आवेदन किया है। हमारे कर्मचारियों की संख्या 18,200 है जिसमें से 16,372 वीआरएस के लिए पात्र हैं। हमारा अनुमान है कि वीआरएस में 500 कर्मचारी और जुड़ेंगे जिससे आवेदकों की संख्या 14,500 तक हो सकती है। हमारा लक्ष्य 13,500 था।”
1,500 लोग पहले ही सेवानिवृत्त

उन्होंने कहा कि वीआरएस की घोषणा के बाद से 1,500 लोग पहले ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं। एमटीएनएल के शेयर का मूल्य इस समय नौ रुपये प्रति शेयर है और इसका निवल मूल्य काफी घट चुका है। कंपनी का वीआरएस गुजरात के वीआरएस मॉडल पर आधारित है और कर्मचारियों के लिए यह तीन दिसंबर 2019 को खुलेगा। कंपनी के सभी नियमित और स्थायी कर्मचारी जिनकी उम्र 31 जनवरी 2020 को 50 साल या उससे अधिक हो रही है वह इस योजना का विकल्प अपनाने के पात्र हैं।
कंपनी पर 19000 रुपये का कर्ज

एमटीएनएल पर करीब 19,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। सरकार ने बीएसएनएल और एमटीएनएल में सुधार लाने के लिए 69,000 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है। इससे पहले bsnl के कर्मचारियों ने भी VRS लिया है। हालांकि कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उनसे जबरन VRS लिया जा रहा है। जिस कारण कर्मचारियों ने 25 नवबंर को भूख हड़ताल भी किया।

Home / Business / BSNL के बाद अब MTNL में वीआरएस, 13,988 कर्मचारियों ने किया आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.