scriptAmazon fined due to monopolistic practice, In Europe | अमेज़न पर लगा 9.6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना | Patrika News

अमेज़न पर लगा 9.6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना

locationजयपुरPublished: Dec 10, 2021 11:59:28 am

Submitted by:

Swatantra Jain

बाजार में अपना एकाधिकार जमाने के लिए अमेजन जिस तरह के हथकंडों का सहारा लेता है, इस पर दुनिया भर में अब उसके विरोध में नियामक संस्थान एक्शन ले रहे हैं। ताजा उदाहरण इटली और यूरोप के हैं।

amazone.jpg
जयपुर। ई-कॉमर्स कंपनी अमजेन पर अब इटली में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। इटली के प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण ने ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अमेज़न पर 1.13 अरब यूरो (1.28 बिलियन डॉलर) का जुर्माना लगाया है। ये रकम भारतीय करेंसी में 9.6 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसके साथ ही कई व्यवहार संबंधी उपायों को भी लागू किया है, जिनकी निगरानी एक विजिलेंस ट्रस्ट द्वारा की जाएगी। प्राधिकरण ने घोषणा की कि अमेज़न पर अपने बाजार प्रभुत्व का दुरुपयोग करने के लिए यह कार्रवाई की गई है। कंपनी ने बाजार में अपनी प्रमुख स्थिति का दुरुपयोग करते हुए ई-कॉमर्स क्षेत्र में अपने प्रतिस्पर्धियों को नुकसान पहुंचाने का काम किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.