एप्पल को रिकार्ड 53.3 अरब डॉलर का राजस्व, बन सकती है दुनिया की पहली 1000 अरब डॉलर की कंपनी
Published: 01 Aug 2018, 03:40 PM IST
नई दिल्ली। हर रोज नए-नए रिकॉर्ड बनाने वाली कंपनी एप्पल अब एक और नया रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर हो रही है। एप्पल को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 53.3 अरब डॉलर का रिकॉर्ड राजस्व हासिल किया है। यह पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 17 फीसदी अधिक है। कंपनी ने यह उपलब्धि आईफोन की धीमी बिक्री होने के बाद भी पाई है। इस उपलब्धि के साथ एप्पल ने दुनियाभर की पहली 1000 अरब डॉलर की कंपनी बनने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। कंपनी की ओर से मंगलवार देर रात जारी तिमाही नतीजों में कहा कि तीसरी तिमाही के कुल राजस्व में अंतरराष्ट्रीय बिक्री का बड़ा योगदान है। कंपनी के अनुसार, तीसरी तिमाही में कुल राजस्व का 60 फीसदी अंतरराष्ट्रीय बिक्री से आय़ा है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Corporate News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi