कारोबार

Auto Expo 2018 आज से शुरू, जाने से पहले पढ़ लें ये काम की खबर

यह प्रदर्शनी आम लोगों के लिए 9 फरवरी से 14 फरवरी तक चलेगी।

नई दिल्लीFeb 09, 2018 / 12:20 pm

manish ranjan

नई दिल्ली। गाड़ियों का महाकुंभ Auto Expo शुरू हो गया है। आम लोगों के लिए एंट्री 9 फरवरी से शुरू हो गई है। यह प्रदर्शनी आम लोगों के लिए 9 फरवरी से 14 फरवरी तक चलेगी। तो अगर आप भी आनेवाले दिनों में अपने परिवार या दोस्तों के साथ यहां जाने की प्लानिंग कर रहें है, तो यह खबर आपके लिए बहुत मददगार साबित होगी।
कैसे पहुंचे?
– हर साल की तरह इस बार भी यह प्रदर्शनी ग्रेटर नोएडा के India Expo Mart में ही लगी है।
– यहां अगर आप अपने वाहन से जा रहे हैं तो आपको बता दें कि वेन्यू के पेरीफेरी में पार्किंग निषेध है।
– हालांकि वेन्यू से कुछ दूरी पर ही एक पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी। लेकिन यहां भी जगह सीमित होने के कारण ‘पहले आएं,पहले पाएं’ के आधार पर ही पार्किंग सुविधा ले पाएंगे।
– पार्किंग से वेन्यू तक ले जाने-लाने के लिए भी व्यवस्था की गई है।
– वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट/मेट्रो से आने वालों के लिए ओखला बर्ड सैंक्चुअरी मेट्रो स्टेशन पर फ्री शटल उपलब्ध होगा।
शटल की टाइमिंग
ओखला बर्ड सैंक्चुअरी मेट्रो स्टेशन से वेन्यू :- सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक
वेन्यू से ओखला बर्ड सैंक्चुअरी मेट्रो स्टेशन :- सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक
टिकट का विवरण
यहां से ले सकते हैं टिकट:-
– मेट्रो स्टेशन दिल्ली – राजौरी गार्डन, प्रगति मैदान, ओखला बर्ड सेंक्चुरी, बॉटेनिकल गार्डन
– इंडिया एक्सपो मार्ट के पास भी टिकट के लिए 48 विशेष टिकट विंडो तैयार की गई हैं।
– ऑनलाइन टिकट – बुक माई शो वेबसाइट पर होम डिलिवरी की भी सुविधा
टिकट की कीमत
– एक्सपो में पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टिकट नहीं।
– वहीं दिव्यांगजनों के लिए भी टिकट मुफ्त है, साथ ही उनके साथ एक अन्य की भी एंट्री फ्री।
– छुट्टी वाले दिन – 475 रुपए प्रति टिकट
– आम दिन – 350 से 750 रुपए तक
एंट्री का समय
– आमतौर पर बिज़नेस एंट्री सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा आम एंट्री दोपहर 1 बजे से शाम के 6 बजे तक खुली रहेगी।
– शनिवार और रविवार यानी 10 और 11 फरवरी को आम लोगों की एंट्री भी 10 बजे से शाम 7 बजे तक हो सकती है।
– प्रदर्शनी के आखिरी दिन आम एंट्री 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी।
वेन्यू पर कहां क्या?
अगर स्पोर्ट्स के शौकीन हैं तो सीधे हॉल नं 5 की ओर रुख करें। वहीं हॉल नं 12 में ऑटोमोबाइल में भारत के 70 सालों के योगदान को प्रदर्शित किया जा रहा है। साथ ही कला से सजे कारों यानी ‘कार्टिस्ट’ की प्रदर्शनी भी इसी हाल में है एप्लिकेशन कारों की प्रदर्शनी बाहर के ही क्षेत्र में की जा रही है।
आपके लिए होंगी ये सुविधाएं
ऑटो एक्सपो में आगंतुकों के लिए कई अन्य सुविधाएं जैसे फर्स्ट ऐड किट, दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर आदि। इसके अलावा हर प्रवेश द्वार पर पूछताछ डेस्क/हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। साथ एटीएम, इंटरनेट सर्वे और फ़ूड सर्विसेज (ये तीनो सुविधाएं अपने खर्चे पर) भी वेन्यू के अंदर मिलेंगी।

Home / Business / Auto Expo 2018 आज से शुरू, जाने से पहले पढ़ लें ये काम की खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.