scriptकेवल एक कानून ने देश के इन अमीरों को कंगाल कर दिया, जानिए कौन हैं ये | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

केवल एक कानून ने देश के इन अमीरों को कंगाल कर दिया, जानिए कौन हैं ये

5 Photos
6 years ago
1/5
नई दिल्ली। मोदी सरकार के बैंकरप्सी कानून लाने के बाद अब कई अमीरों की दौलत पर साया मंडराने लगा है। एक समय में देश के बड़े अमीरों मे शुमार कुछ लोग नए कानून के लागू होने के बाद कंगाल हो गए है। देश के कई अमीर है जिनकी बैंकरप्सी कानून आने के बाद उनके दौलत मे सेंध लग गई है। आइए जानते है देश के ऐसे ही दो अमीर भाइयों के बारे में जिनकी दौलत एक साल मे आधी हो गई।
2/5
बैंकरप्सी कानून से कंगाल होने वाले ये दोने भाई एस्सार गु्रप के रूइया ब्रदर्स का है। सरकार द्वारा बैंकरप्सी कानून लागू होने के बाद से रूइया ब्रदर्स की दौलत एक साल मे आधी हो गई है। इनके दौलत में भारी कमी का सबसे बड़ा एस्सार स्टील पर नए बैंकरप्सी कानून के तहत कार्रवाई है। इसी साल जून में रिजर्व बैंक ने ऐसे कंपनियों की सूची बनाई थी जिनपर बैंको के हजारों करोड़ रुपए बकाया थे और ये कंपनियां बैंको को पैसे नहीं चुका पा रही थी। मौजूदा समय में एस्सार ग्रुप पर करीब 7 अरब डॉलर का कर्ज है जिसमें से लगभग 5 अरब डॉलर एनपीए है।
3/5
नए बैंकरप्सी कानून के तहत कार्रवाई के बाद कंपनी राहत के लिए कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया। कंपनी ने कोर्ट से गुहार लगाई थी की हाल ही में हालत सुधरी और इसलिए उसपर बैंकरप्सी की प्रक्रिया को रोका जाना चाहिए। कंपनी ने साथ में 6 महीने की राहत की भी मांग की थी जिसे कोर्ट ने आगे और मोहलत देने से इंकार कर दिया था। अब यह मामल नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के पास है।
4/5
कंपनी के पास जब कोई और चारा नहीं बचा तो ग्रप की ऑयल एसेट्स को भी बेचनी पड़ी। इसे फेमस रूसी ऑयल रिफाइनरी कंपनी रोसनेफ्ट ने 12.9 अरब डॉलर मे खरीदा। कंपनी ने इस रकम को कर्ज की बोझ को कम करने के लिए इस्तेमाल करेगी।
5/5
इस कदम के बाद कंपनी को नुकसान तो हुआ ही है साथ ही कंपनी के मालिक की दौलत भी एक साल में लगभग आधी हो गई है। एक समय मे जहां ये इने दोनों भाइयों के पास 5.8 अरब डॉलर का संपत्ति था, वो आज घटकर 3.4 अरब डॉलर हो गया है। इसके साथ ही देश के सबसे बड़े अमीरों में भी इनकी रैंकिंग में गिरावट आई है। पिछले साल जहां ये 16वेंं स्थान पर थे वहीं इस साल खिसककर 41वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.