कॉर्पोरेट वर्ल्ड

तीन विमानन कंपनियों पर 258 करोड़ का जुर्माना

सीसीआई ने लगाया तीन विमानन कंपनियों पर 257.71 करोड़ रुपए का जुर्माना, यहां पढ़ें वजह

Nov 18, 2015 / 09:51 am

अमनप्रीत कौर

jet airways

नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पद्र्धा आयोग (सीसीआई) ने तीन विमानन कंपनियों पर 257.71 करोड़ रुपयों का जुर्माना लगाया है। इनमें जेट एयरवेज, इंडिगो व स्पाइस जेट शामिल हैं। इन्हें कारगो फ्यूल सरचार्ज तय करने के लिए आपसी गुटबाजी का दोषी पाया गया है। हालांकि सरकारी कंपनी एयर इंडिया और निजी कंपनी गो एयरलाइंस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

एक्सप्रेस इंडस्ट्री काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा की शिकायत में इनका नाम भी था। आयोग ने जेट एयरवेज पर152 करोड़, इंडिगो एयरलाइंस पर 63.74 करोड़ और स्पाइसजेट पर 42.48 करोड़ का जुर्माना लगाया है।

Home / Business / Corporate / तीन विमानन कंपनियों पर 258 करोड़ का जुर्माना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.