चंदा कोचर को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, हाईकोर्ट का फैसला बरकरार
आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन मामले में सस्पेंड की गई बैंक की पूर्व एमडी एवं सीईओ चंदा कोचर को बड़ा झटका लगा है।

नई दिल्ली। आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन मामले में सस्पेंड की गई बैंक की पूर्व एमडी एवं सीईओ चंदा कोचर को बड़ा झटका लगा है। आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन मामले टर्मिनेट की गई चंदा कोचर की ओर से पिछले साल बांबे हाईकोर्ट में पीटिशन दाखिल की थी। जिस बांबे हाईकोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया था। जिसके बाद चंदा कोचर की ओर से सुप्रीम कोर्ट का रुख किया गया था। आज सुप्रीम कोर्ट की ओर से भी चंदा कोचर के मामले में हाईकोर्ट के फैसले को बरबरार रखा है।
आपको बता दें आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन मामला सामने आने के बाद चंदा कोचर को उनके पदों से टर्मिनेट कर दिया गया था। इस मामले में उनके पति का नाम भी सामने आया था। साथ ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था। यह मामला करीब 3000 करोड़ करोड़ रुपए का था। मामला ईडी के पास था और उसकी जांच चल रही है। इंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट की ओर से तीन हफ्ते पहले वीडियोकॉन के मालिक और दीपक कोचर के खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल किया था।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Corporate News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi