scriptसभी कर्मचारियों को मिले 18,000 न्यूनतम वेतन: सीटू | CITU slams draft rules on contract labour,seeks Rs18 thousand minimum wages | Patrika News

सभी कर्मचारियों को मिले 18,000 न्यूनतम वेतन: सीटू

Published: Apr 12, 2016 04:36:00 pm

केंद्रीय श्रमिक संगठन सीटू ने सभी कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन 18,000 रुपए किए जाने की मांग करते हुए उन

on bonus demanded

CITU protest

नई दिल्ली। केंद्रीय श्रमिक संगठन सीटू ने सभी कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन 18,000 रुपए किए जाने की मांग करते हुए उन ठेका श्रमिक नियमों के मसौदे की आलोचना की है जिसमें अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिये न्यूनतम वेतन 10,000 रुपए करने समेत अन्य प्रस्ताव किये गये हैं। मसौदा नियम में ठेका श्रमिक (नियमन एवं उन्मूलन) केंद्रीय नियम 1971 के कुछ प्रावधानों में संशोधन की बात कही गयी है। श्रम मंत्रालय ने इस पर संबद्ध पक्षों की राय लेने के लिए 30 मार्च को इसे जारी किया।

सीटू ने एक बयान में कहा कि इस मौके पर मंत्रालय का कदम बिल्कुल भी स्वागतयोग्य नहीं है क्योंकि इसमें भ्रम पैदा करने के साथ ठेका श्रमिकों से जुड़े बड़े मुद्दों को छोड़ दिया गया है। उन मुद्दों को केंद्रीय श्रमिक संगठन संयुक्त रूप से उठा रहे हैं।

बयान के अनुसार ठेका कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन 10,000 रुपए करने का प्रस्ताव कहीं से भी न्यायोचित नहीं है। ट्रेड यूनियन ने सभी के लिये न्यूनतम वेतन 18,000 रुपए किए जाने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो