कॉर्पोरेट वर्ल्ड

मई में यात्री कारों की बिक्री 7.7 प्रतिशत बढ़ी

घरेलू बाजार में
यात्री कारों की बिक्री मई महीने में 7.73 प्रतिशत बढ़कर 160067 इकाई पर पहुंच
गई

Jun 10, 2015 / 01:36 pm

अमनप्रीत कौर

Cars

नई दिल्ली। घरेलू बाजार में यात्री कारों की बिक्री मई महीने में 7.73 प्रतिशत बढ़कर 160067 इकाई पर पहुंच गई, जबकि मोटरसाइकिलों की बिक्री में 3.04 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। पिछले साल मई में देश में कुल 148577 यात्री कारें बिकी थी। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, यात्री कारों का निर्यात मई 2014 के मुकाबले 8.23 फीसदी बढ़कर 45015 पर पहुंच गया।

दुपहिया वाहनों में मोटरसाइकिलों तथा मोपेडों की बिक्री पिछले साल मई के 983210 से 3.04 प्रतिशत घटकर 953322 इकाई रह गई, जबकि स्कूटरों की बिक्री 354808 से बढ़कर 364073 पर पहुंच गई। इस दौरान दुपहिया, तिपहिया और भारी वाहन समेत देश में कुल 1683962 वाहन बिके तथा 310518 वाहनों का निर्यात किया गया। पिछले साल मई में यह संख्या क्रमश: 1693740 और 298618 रही थी।

Home / Business / Corporate / मई में यात्री कारों की बिक्री 7.7 प्रतिशत बढ़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.