कारोबार

भूषण स्टील के खिलाफ सख्त हुआ ईडी, 4000 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

ईडी ने भूषण पावर एंड स्टील पर कसा शिकंजा
4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की

नई दिल्लीOct 13, 2019 / 10:52 am

Shivani Sharma

Bhushan Steel Case: 70 हजार पन्नों की चार्चशीट और 284 लोग आरोपी, अब होगी देश की सबसे बड़ी सुनवाई

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने कथित बैंक लोन डिफॉल्ट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में भूषण पावर ऐंड स्टील लिमिटेड की 4,025 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। ईडी ने शनिवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि उसने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ओडिशा में कंपनी की जमीन, इमारत, संयंत्र और मशीनरी कुर्क की है।


ईडी ने दी जानकारी

ईडी के इस अस्थायी आदेश के तहत कुल 4,025.23 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। इस मामले में यह कुर्की की पहली कार्रवाई है। आगे और कार्रवाई की जा सकती है। प्रवर्तन निदेशालय ने बयान में आरोप लगाया कि भूषण पावर ऐंड स्टील ने विभिन्न बैंकों से लिए कर्ज की राशि का हेरफेर करने के लिए कई तरीके अपनाए।


सीएमडी संजय सिंघल ने दी जानकारी

कंपनी के तत्कालीन सीएमडी संजय सिंघल और उनके परिवार के सदस्यों ने भूषण पावर ऐंड स्टील में पूंजी के रूप में 695.14 करोड़ रुपये दिखाए। यह राशि बीपीएसएल के बैंक ऋण का दुरुपयोग कर कृत्रिम तौर पर सृजित दीर्घकालिक पूंजी प्राप्ति में से पेश की गई। जब यह राशि दिखाई गई तब दीर्घकालिक पूंजीगत प्राप्ति को आयकर से छूट प्राप्त थी।


मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया

ईडी ने कंपनी, सिंघल और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई की ओर से दर्ज प्राथमिकी का अध्ययन करने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग (धनशोधन) का मामला दर्ज किया है। एजेंसी ने कहा कि बीपीएसएल ने पूंजीगत वस्तुओं की फर्जी खरीद दिखाकर विभिन्न इकाइयों को आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया।


बीपीएसएल को पैसे किए ट्रांसफर

ईडी ने कहा कि आरटीजीसी भुगतान के बदले में इन इकाइयों ने बीपीएसएल को नकदी हस्तांतरित की। इस राशि का उपयोग आपसी तालमेल के जरिए शेयरों के सौदे कर कंपनी के शेयरों का दाम बढ़ाकर उससे कृत्रिम तौर पर दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ सृजित किया गया। प्रवर्तक कंपनियों द्वारा 3,330 करोड़ रुपये की अन्य राशि का इक्विटी निवेश दिखाया गया। यह भी विभिन्न बैंक ऋणों से प्राप्त राशि के जरिए किया गया। बैंक ऋण से प्राप्त इस धन को बीपीएसएल के खातों से विभिन्न मुखौटा कंपनियों को दिए गए अग्रिम के रूप में दिखाया गया। इन कंपनियों को एंट्री ऑपरेटरों द्वारा चलाया जाता था।

Home / Business / भूषण स्टील के खिलाफ सख्त हुआ ईडी, 4000 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.