scriptElon Musk can buy dominoes by saving tax, know complete planning | सिर्फ टैक्स बचाकर डॉमिनोज खरीद सकते हैं एलन मस्क, जानिए क्या है पूरी प्लानिंग | Patrika News

सिर्फ टैक्स बचाकर डॉमिनोज खरीद सकते हैं एलन मस्क, जानिए क्या है पूरी प्लानिंग

locationनई दिल्लीPublished: Dec 06, 2020 11:02:49 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

  • दुनिया के दूसरे अमीर शख्स एलन मस्क टैक्स बचाने को शिफ्ट हो सकते हैं टेक्सास या नेवादा
  • टेक्सास शिफ्ट होने के बाद 18 अरब डॉलर का बचा सकते हैं टैक्स, डॉमिनॉज मार्केट कैप 15 अरब डॉलर

Elon Musk can buy dominoes by saving tax, know complete planning
Elon Musk can buy dominoes by saving tax, know complete planning

नई दिल्ली। टैैक्स बचाने की चाहत किसे नहीं होती, फिर चाहे वो मिडिल क्लास मैन हो या फिर दुनिया के अमीरों में शुमार व्यक्ति। मायने यह रखता है कि आखिर वो टैक्स बचाने का तरीका कौन सा अपनाता है। अगर बात दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की करें तो वो टैक्स बचाने के लिए कैलिफोर्निया को छोड़कर नेवादा या टेक्सास शिफ्ट हो सकते हैं। खास बात तो ये है कि अगर इन दोनों शहरों में से किसी में भी शिफ्ट होते हैं तो उनका टैक्स इतना बचेगा कि वो उन रुपयों से डॉमिनोज का वल्र्ड वाइड बिजनेस खरीद सकते हैं उसके बाद भी रुपया खत्म नहीं होगा। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर एलन मस्क किस तरह की प्लानिंग में जुटे हुए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.