कारोबार

बोइंग का दिखने लगा भारत में असर, हवाई यात्रा के दाम हुए दोगुने

केंद्र सरकार द्वारा बोइंग 737 मैक्स विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगाने सहित कई और कारणों से प्रमुख हवाई मार्गों पर विमान किराए में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, कुछ मार्गों पर किराया दोगुना हो गया है।
यात्रा.कॉम द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों से मिली जानकारी।

Mar 14, 2019 / 06:01 pm

Shivani Sharma

बोइंग का दिखने लगा भारत में असर, हवाई यात्रा के दाम हुए दोगुने

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा बोइंग 737 मैक्स विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगाने सहित कई और कारणों से प्रमुख हवाई मार्गों पर विमान किराए में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सूत्रों के मुताबिक, कुछ मार्गों पर किराया दोगुना हो गया है। इक्जिगो के को-फाउंडर एवं सीईओ आलोक बाजपेई ने कहा, ‘विभिन्न कारणों से भारी संख्या में विमानों के खड़े होने की वजह से सीटों में कमी आई है, जिसके कारण किराए में अचानक बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को दिल्ली-मुंबई, मुंबई-चेन्नई, मुंबई-कोलकाता और मुंबई-बेंगलुरु का किराया पिछले साल के मुकाबले दोगुना दर्ज किया गया।’


26,000 के पार पहुंचा किराया

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘मुंबई-चेन्नई का स्पॉट किराया 26,073 रुपए पर पहुंच गया, जो पिछले साल इस समय 5,369 रुपए पर था। होली का त्योहार नजदीक आने और उसके बाद स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजर, यात्रियों को महंगे टिकटों से फिलहाल निजात मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है।’


इतनी बढ़ गईंं कीमतें

आंकड़ों से मिली जानकारी के अनुसार 14 मार्च को मुंबई-चेन्नई रूट पर टिकट की कीमतें बढ़कर 20,329 रुपए हो गई हैं। वहीं, पिछले साल 14 मार्च को यात्रा से ठीक पहले टिकट लेने पर किराया 5,671 रुपए था। इसके मुताबिक, 14 मार्च को मुंबई-दिल्ली मार्ग पर यात्रा से ठीक पहले टिकट लेने पर किराया 13,495 रुपए है, जिसमें पिछले साल 14 मार्च की तुलना में 137 फीसदी की वृद्धि हुई है।


यात्रा.कॉम ने दी जानकारी

आपको बता दें कि यात्रा.कॉम द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, यात्रा से ठीक पहले टिकट लेने पर बुधवार को किराया मुंबई-बेंगलुरु, बेंगलुरु-मुंबई, चेन्नई-दिल्ली, दिल्ली-कोलकाता और मुंबई- चेन्नई जैसे अहम मार्गों पर पिछले साल 13 मार्च की तुलना में दोगुने से अधिक बढ़ गया। मुंबई-दिल्ली, बेंगलुरु-दिल्ली, मुंबई-बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली-कोलकाता, मुंबई-हैदराबाद और मुंबई-चेन्नई जैसे मार्गों पर भी पिछले साल की तुलना में गुरुवार को यही स्थिति देखी गई।

( ये न्यूज एजेंसी से ली गई है। )

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

Home / Business / बोइंग का दिखने लगा भारत में असर, हवाई यात्रा के दाम हुए दोगुने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.