script1 मई से सस्ता हो जाएगा नई दिल्ली से होने वाला हवाई सफर | flying from New Delhi will become easy from 1st May | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

1 मई से सस्ता हो जाएगा नई दिल्ली से होने वाला हवाई सफर

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से घरेलू यात्री को प्रति उड़ान 100 रपये विकास शुल्क के तौर पर देना पड़ता है

Feb 09, 2016 / 10:53 am

पुनीत पाराशर

Flight Travel

Flight Travel

नई दिल्ली। नियामक एईआरए ने हवाईअड्डा परिचालक को एक मई से विकास शुल्क लगाना बंद करने को कहा है। नतीजतन जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से यात्रा करना सस्ता हो जाएगा।

गौरतलब है कि वर्तमान में, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से घरेलू यात्री को प्रति उड़ान 100 रपये विकास शुल्क के तौर पर देना पड़ता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यह शुल्क 600 रुपये है।

विकास शुल्क के तौर पर प्रतिमाह 30 करोड़ रुपये के औसत संग्रह का हवाला देते हुए नियामक ने कहा कि कुल मंजूर विकास शुल्क राशि 3,415.35 करोड़ रुपये के 30 अप्रैल, 2016 तक वसूल होने की संभावना है।

Home / Business / Corporate / 1 मई से सस्ता हो जाएगा नई दिल्ली से होने वाला हवाई सफर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो