script

फोर्ब्स ने जारी की दुनिया की 2000 बड़ी कंपनियों की लिस्ट, टॉप पर रही मुकेश अंबानी की RIL

locationनई दिल्लीPublished: Jun 14, 2019 01:40:04 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया की 2000 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट जारी की
इसमें भारत की 57 कंपनियों को जगह मिली है
टॉप 200 में सिर्फ मुकेश अंबानी की रिलायंस को मिली जगह

mukesh ambani

फोर्ब्स ने जारी की दुनिया की 2000 बड़ी कंपनियों की लिस्ट, मुकेश अंबानी की RIL रही टॉप पर

नई दिल्ली। फोर्ब्स ( Forbes global 2000 ) मैगजीन ने दुनिया की 2000 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में दुनिया के अलग-अलग देशों की 2000 कंपनियां शामिल हैं, जिसमें से 57 भारतीय कंपनियों जगह मिली है। इसके अलावा इस लिस्ट में हाउजिंग फाइनेंस क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ( HDFC Limited ) को दुनिया के टॉप 10 कंज्यूमर फाइनेंस कंपनियों में शामिल किया गया है।

रिलायंस है भारत की सबसे बड़ी कंपनी

फोर्ब्स की इस लिस्ट में रिलायंस को भारत की सबसे बड़ी और दिग्गज कंपनी बताया गया है, वहीं ग्लोबल रैंकिंग में ( RIL ) 71वें स्थान पर है। इसके अलावा लिस्ट में लगातार सातवीं बार भी इंडस्ट्रियल ऐंड कॉमर्शल बैंक ऑफ चाइना ( आईसीबीसी ) अपना स्थान बनाए हुए है।

ये भी पढ़ें: NCRDC की बेंच ने होम बायर्स को राहत देने का बनाई योजना, कहा – पजेशन में देरी होने पर समान दर से मुआवजा दें बिल्डर

आइए हम आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में भारत की कौन-कौन सी कंपनियां शामिल हैं-
ग्लोबल 2000 लिस्ट में टॉप 10 भारतीय कंपनियां

कंपनीरैंक
रिलायंस इंडस्ट्रीज71
एचडीएफसी बैंक209
ओएनजीसी220
इंडियन ऑयल288
एचडीएफसी लिमिटेड332
टीसीएस374
आईसीआईसीआई बैंक400
लार्सन एंड टूब्रो438
एसबीआई460
एनटीपीसी492
ये भी पढ़ें: पिछले 11 सालों में देश के कई बैंकों को लगा करोड़ों का चूना, ICICI का नाम सबसे ऊपर

ये भारतीय कंपनियां है टॉप पर

इसके अलावा आपको बता दें कि फोर्ब्स की लिस्ट में पेट्रोलियम एवं गैस क्षेत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैश्विक रैंकिंग 11 वीं है जबकि इस क्षेत्र में पहले स्थान पर रॉयल डच शेल है। रियालंस इंडस्ट्रीज एकमात्र भारतीय कंपनी है जो शीर्ष 200 कंपनियों की सूची में जगह बनाने में कामयाब रही। शीर्ष 2000 कंपनियों में एचडीएफसी बैंक (209वें), ओएनजीसी (220वें), इंडियन ऑयल (288वें) और एचडीएफसी लिमिटेड (332वें) पायदान है।

61 देशों की कंपनियां शामिल हैं

इस सूची में 61 देशों की कंपनियां शामिल हैं। इसमें अमेरिका की सबसे ज्यादा 575 कंपनियां हैं। इसके बाद चीन (309) और जापान (223) का नंबर है। फोर्ब्स ने चार पैमाने – बिक्री, मुनाफा, संपत्ति और शेयर बाजार में मूल्यांकन के आधार पर कंपनियों की रैंकिंग की है। शीर्ष 10 कंपनियों में इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना, जेपी मॉर्गन, चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक, एग्रिकल्चर बैंक ऑफ चाइना, बैंक ऑफ अमेरिका, एपल, पिंग एन इंश्योरेंस ग्रुप, बैंक ऑफ चाइना, रॉयल डच शैल और वेल्स फार्गो हैं।

ये भी पढ़ें: गूगल के CEO सुंदर पिचाई की नई पहल, भारत में विकसित करेंगे नए उत्पाद

आपको बताते हैं कि टॉप 10 कंपनियों में किस देश ने बनाई अपनी जगह

रैंकदेशकंपनी
1.चीनआईसीबीसी
2.अमरीकाजेपी मॉर्गन
3.चीनचाइना कंस्ट्रक्शन बैंक
4.चीनएग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाइना
5.अमरीकाबैंक ऑफ अमरीका
6.अमरीकाएपल
7.चीनपिंग एन इंश्योरेंस ग्रुप
8.चीनबैंक ऑफ चाइना
9.नीदरलैंड्सरॉयल डच शेल
10.अमरीकावेल्स फार्गो
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

ट्रेंडिंग वीडियो