scriptमाल्या के बाद अब इन 58 भगोड़ों पर कसेगा शिकंजा, भारत लाने के लिए सरकार ने बनाया ये प्लान | government made plan to bring 58 defaulters to India | Patrika News

माल्या के बाद अब इन 58 भगोड़ों पर कसेगा शिकंजा, भारत लाने के लिए सरकार ने बनाया ये प्लान

locationनई दिल्लीPublished: Dec 20, 2018 02:40:04 pm

Submitted by:

manish ranjan

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी मिलने के बाद अब सरकार नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और ललित मोदी समेत 58 कारोबारियों को वापस लाना चाहती है।

defaulters

माल्या के बाद अब इन 58 भगोड़ों पर कसेगा शिकंजा, भारत लाने के लिए सरकार ने बनाया ये प्लान

नई दिल्ली। भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी मिलने के बाद अब सरकार नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और ललित मोदी समेत 58 कारोबारियों को वापस लाना चाहती है। इन सभी भगोड़ों के लिए इंटरपोल में रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने और प्रत्यर्पण की मांग की गई है। इस संदर्भ में बुधवार को सरकार ने संसद में जानकारी भी दी।


58 भगोड़ों में शामिल हैं ये कारोबारी

विदेश फरार होने वालों की सूची में सौमित जेना, विजय कुमार रेवा भाई पटेल, सुनील रमेश रूपाणी, पुष्पेश कुमार वैद्य, सुरेंद्र सिंह, अंगद सिंह, हरसाहिब सिंह, हरलीन कौर, अशीष जोबनपुत्र, जतीन मेहता, नीरव मोदी, नीशल मोदी, अमी नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, चेतन जयंतीलाल संदेशरा, दीप्ति चेतन संदेशरा, नीतीन जयंतीलाल संदेशरा, सभ्य सेठ, नीलेश पारिख, उमेश पारिख, सन्नी कालरा, आरती कालरा, संजय कालरा, वर्षा कालरा, हेमंत गांधी, इश्वर भाई भट, एम जी चंद्रशेखर, चेरिया वी सुधीर, नौशा कादीजथ और चेरिया वी सादिक शामिल हैं।


कई देशों से की प्रत्यर्पण की मांग

सरकार और सीबीआई, ईडी, डीआरआई ने 16 अन्य भगोड़ों के प्रत्यर्पण की मांग यूएई, यूके, बेल्जियम, इजिप्ट, अमेरिका, ऐंटीगुआ जैसे देशों से की है। भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के बारे में विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि उसके खिलाफ पहले ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है। इसके अलावा इंग्लैंड में उसके खिलाफ प्रत्यर्पण की दो अन्य मांगें भी भेजी जा चुकी हैं। नीरव मोदी के भाई नीशल और उसके सहयोगी सुभाष परब के लिए भी यूएई से प्रत्यर्पण की मांग की गई है। हाल ही में एंटीगुआ में रह रहे मेहुल चोकसी के खिलाफ भी भारतीय एंजेंसियों की याचिका पर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। स्टर्लिंग बायोटेक के जरिये 5 हजार करोड़ का फ्रॉड करने वाले संदेसरा भाइयों के लिए भी सरकार ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो