कॉर्पोरेट वर्ल्ड

सरकार को करना होगा हिंदूवादी ताकतों पर नियंत्रण – आदि गोदरेज

आए दिन नेताओं के हिंदुत्व पर बयानबाजी का निवेशकों पर हो रहा है बुरा असर

Apr 18, 2015 / 09:40 am

अमनप्रीत कौर

नई दिल्ली। बिजनेस टायकून आदि गोदरेज ने उम्मीद जताई है कि इकोनॉमिक ग्रोथ जल्द ही बढ़ सकती है, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि निवेशकों के सेंटिमेंट्स को बचाने के लिए सरकार को हिंदूवादी ताकतों पर नियंत्रण करने की जरूरत है। जब उनसे इंडस्ट्रियलिस्ट संजय किरलोस्कर के चर्च अटैक्स पर हालिया बयान के बारे में पूछा गया तो गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन ने कहा, “हां, मुझे लगता है कि सरकार को यह हिंदुत्व वाला मामला संभालने की जरूरत है। अभी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन अगर यह ऎसे ही चलता रहा तो इसे कॉर्पोरेट जगत को बड़ा नुकसान हो सकता है।”

गौरतलब है कि अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई मंत्री हिंदुत्व पर कई बयान दे चुके हैं। गोदरेज ने कहा, “मुझे लगता है कि इसे रोकने की जरूरत है, क्योंकि अगर इस तरह के आंदोलन चलते रहे तो यह निवेशकों के लिए ठीक नहीं हैं।” पिछले दिनों किरलोस्कर ने हा था कि चर्च पर अटैक्स से विदेशी निवेशकों पर नकारात्मक असर हो रहा है। ज्यादातर विदेशी निवेशक ईसाई हैं। यह बेहद जरूरी है कि सरकार यह स्पष्ट करे कि भारत धर्मनिरपेक्ष और सहनशील देश है।

Home / Business / Corporate / सरकार को करना होगा हिंदूवादी ताकतों पर नियंत्रण – आदि गोदरेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.