scriptएसचीएल ने गोदरेज ग्रुप की जियोमेट्रिक को 20 करोड़ डॉलर में खरीदा | HCL Technologies buys Geometric in share swap deal | Patrika News

एसचीएल ने गोदरेज ग्रुप की जियोमेट्रिक को 20 करोड़ डॉलर में खरीदा

Published: Apr 02, 2016 03:45:00 pm

इस डील से एचसीएल टेक का इंजीनियरिंग सर्विसेस कारोबार मजबूत होगा

HCL

HCL

नई दिल्ली। गोदरेज ग्रुप की कंपनी जियोमेट्रिक को एचसीएल टेक ने खरीद लिया है। यह सौदा 20 करोड़ डॉलर में हुअ, हालांकि यह सौदा शेयर स्वैप के जरिए हुआ है और कंपनी इसके लिए कोई कैश नहीं देगी। शेयर स्वैप के तहत जियोमेट्रिक के 43 शेयर के बदले एचसीएल टेक के 10 शेयर मिलेंगे।

इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट लाइफसाइकिल प्रबंधन के क्षेत्र में सर्विस देने वाली जियोमेट्रिक का 37 फीसदी हिस्सा एचसीएल टेक इस डील के तहत खरीद रहा है। इस डील से एचसीएल टेक का इंजीनियरिंग सर्विसेस कारोबार मजबूत होगा।

वर्ष 1984 में स्थापित हुई जियोमेट्रिक, प्रोडक्ट लाइफसाइकल प्रबंधन के अलावा वैश्विक इंजीनियरिंग और सॉफ्टवेयर विकास आदि से जुड़ी सेवाएं मुहैया करवाती है। पीएमएल सॉफ्टवेयर और इंजीनियरिंग सर्विसेस में मजबूत कंपनी मानी जाने वाली जियोमेट्रिक का वित्त वर्ष 2015 का रेवेन्यु 1105 करोड़ रुपए था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो