कारोबार

Hyundai ने बनाया नया रिकॉर्ड, हर एक घंटे में बेचती है 81 से भी ज्यादा कारें

साल 2018 में Hyundai मोटर्स ने बिक्री के मामले में नया रिकार्ड बनाया है। 2018 में कंपनी ने सबसे ज्यादा कारों की बिक्री की है। दरअसल कंपनी ने एक कैलेंडर ईयर में 7.10 लाख कारों की बिक्री की है, यानी कंपनी ने हर घंटे 81 से भी ज्यादा कारें बेची हैं।

नई दिल्लीJan 03, 2019 / 03:20 pm

Dimple Alawadhi

Hyundai ने बनाया नया रिकॉर्ड, हर एक घंटे में बेचती है 81 से भी ज्यादा कारें

नई दिल्ली। साल 2018 में Hyundai मोटर्स ने बिक्री के मामले में नया रिकार्ड बनाया है। 2018 में कंपनी ने सबसे ज्यादा कारों की बिक्री की है। दरअसल कंपनी ने एक कैलेंडर ईयर में 7.10 लाख कारों की बिक्री की है, यानी कंपनी ने हर घंटे 81 से भी ज्यादा कारें बेची हैं। कंपनी की घरेलू बिक्री 5.50 लाख रही, जो साल 2017 में 5.27 लाख थी। एक्सपोर्ट के मामले में भी कंपनी को सफलता मिली है। साल 2018 में कंपनी ने 1.60 लाख कार एक्सपोर्ट की, जबकि 2017 में यह आंकड़ा 1.50 लाख था।


इन कारों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री

कंपनी को इस रिकार्ड तक पहुंचाने में सबसे ज्यादा योगदान Creta, Elite i20 और Grand i10 जैसी कारों का रहा। इन कारों के दम पर कंपनी ने साल 2016 के मुकाबले 4.8 फीसदी ज्यादा कार बेची। साल 2016 में कंपनी ने 6.78 लाख कार बेची थी। साल 2018 में लॉन्च हुई सैंट्रो ने मार्केट में अपनी जबरदस्त पकड़ बनाते हुए कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार बन गई। कंपनी ने इस कार की कीमत में करीब 30 हजार रुपए की बढ़ोतरी करने का ऐलान भी किया है।


2019 में कंपनी का इसपर रहेगा फोकस

इस संदर्भ में Hyundai मोटर्स के नेशनल सेल्स हेड विकास जैन का कहना है कि कैलेंडर ईयर 2018 में कंपनी ने पिछले सालों के मुकाबले बेहतर बिक्री की है। हमारी कार की घरेलू डिमांड अब तक सबसे ज्यादा रही है। इसमें हालिया लॉन्च सैंट्रो जैसी कार की भारी डिमांड देखी गई। विकास जैन ने कहा कि साल 2019 में कंपनी का फोकस टेक्नोलॉजी पर होगा। कार में हाईटेल मोबिलिटी सॉल्यूशन भी दिया जाएगा, जिससे ड्राइविंग में आसानी होगी साथ ही सफर करना पहले के मुकाबले ज्यादा आरामदायक होगा।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / Hyundai ने बनाया नया रिकॉर्ड, हर एक घंटे में बेचती है 81 से भी ज्यादा कारें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.