कॉर्पोरेट वर्ल्ड

ताज ग्रुप ने 839 करोड़ रुपए में बेचा ताज बॉस्टन होटल

ताज ग्रुप ऑफ होटल्स को चलाने वाली आईएचसीएल ने मुंबई शेयर बाजार को इसकी सूचना दी

Jul 14, 2016 / 02:18 pm

अमनप्रीत कौर

Taj boston

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की फर्म इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने घाटे में चल रहे होटल ताज बॉस्टन को 125 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 839 करोड़ रुपए में बेच दिया है। ताज ग्रुप ऑफ होटल्स को चलाने वाली आईएचसीएल ने मुंबई शेयर बाजार को इसकी सूचना दी।

बताया जा रहा है कि टाटा ग्रुप ताज बॉस्टन से मिलने वाली राशि से अपने बकाया लोन चुकाएगा। आईएचसीएल के मुताबिक उसने निदेशक मंडल ने इस साल मई में ताज बॉस्टन की बिक्री की मंजूरी दी थी।

गौरतलब है कि 273 कमरों वाले रिट्ज-कार्लटन लग्जरी होटल को नवंबर 2006 में आईएचसीएल ने मिलेनियम पार्टनर्स से 765 करोड़ रुपए में खरीदा था और इसका नाम बदल कर ताज बॉस्टन रखा था। इस लग्जरी होटल ने राजनीति के बड़े चेहरों से लेकर तमाम लेखक, फिल्म सितारों आदि की मेजबानी की है।

Home / Business / Corporate / ताज ग्रुप ने 839 करोड़ रुपए में बेचा ताज बॉस्टन होटल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.