नई दिल्लीPublished: Aug 24, 2021 05:59:04 am
Dhirendra Mishra
एश-ए-कॉमर्स के तहत विभिन्न तरह के उत्पादों के विक्रय का काम किया जाता है, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, घरेलू जरूरत की चीजें, किराना और लाइफस्टाइल से जुड़े उत्पाद शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर बींग हंग्री रेस्टोरेंट के तहत रेस्तराओं की एक श्रृंखला है।
हाल ही में उद्योगपति आकाश कुमार ने अपने जन्मदिन को अनूठे अंदाज में मनाया। इस अवसर पर उन्होंने अपने तीन नए स्टार्टअप उपक्रमों एएनएन मीडया, बींग हंग्री और एश-ए-कॉमर्स की घोषणा की। उनके जन्मदिन का सबसे खास पहलू रहा, बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान की मौजूदगी।