scriptट्रेन की टिकट बुक करने पर स्टूडेंट्स को मिल रहा है 60 फीसदी का डिस्काउंट | IRCTC offers 60 percent student concession in special trains | Patrika News

ट्रेन की टिकट बुक करने पर स्टूडेंट्स को मिल रहा है 60 फीसदी का डिस्काउंट

Published: Jan 03, 2015 04:31:00 pm

यह छूट केवल स्लीपर क्लास में सफर करने पर ही मिल सकेगी।

नई दिल्ली। आईआरसीटीसी अपनी स्पेशल ट्रेन में स्टूडेंट्स की टिकट पर 60 प्रतिशत का भारी डिस्काउंट दे रहा है। यह छूट केवल स्लीपर क्लास में सफर करने पर ही मिल सकेगी। यह योजना एक साल तक के लिए लागू की गई है। इसके साथ ही नए साल में शताब्दी, राजधानी और दूरंतो ट्रेन में वाईफाई की सुविधा भी मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके चलते यात्री अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप आदि पर इंटरनेट चला सकेंगे।


रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि यह छूट केवल आईआरसीटीसी के माध्यम से संचालित टूर पैकेज पर ही दी जाएगी। यह छूट बेसिक किराए पर होगी। यह छूट लेने के लिए स्टूडेंट के स्कूल या कॉलेज का सर्टिफिकेट जरूरी होगा। इस सर्टिफिकेट को छात्रा को स्टेशन पर यात्रा शुरू करने से पहले जमा करना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो