scriptवाहन धारकों के लिए खुशखबरी, इतना सस्ता होगा थर्ड पार्टी प्रीमियम | IRDA proposes lower third party premium for vehiclesn | Patrika News

वाहन धारकों के लिए खुशखबरी, इतना सस्ता होगा थर्ड पार्टी प्रीमियम

locationनई दिल्लीPublished: Mar 10, 2018 03:02:24 pm

Submitted by:

manish ranjan

आर्इआरडीए ने अपने प्रस्ताव में 1000 सीसी तक की कारों के लिए 2018-19 में थर्ड पार्टी प्रीमियम 1,850 रुपए रखा है.

नर्इ दिल्ली. अब वाहन रखने वालों को इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथाॅरिटी (आर्इआरडीए) ने एक बड़ी राहत दी है. आर्इआरडीए ने अब अधिकतर श्रेणियों के वाहनों पर कम या सामान का प्रस्ताव रखा है. आपको बता दे क्लेम्स आैर बीमाधारकों को हुए नुकसान के आधार पर प्रिमियम रेट बदलता हैं. दुघर्टना के कारण होने वाले नुकसान की भरपार्इ के लिए अब सभी वाहनधारकों को मोटर थर्ड पार्टी कवर लेना अनिवार्य हो गया है.


इन वाहनों के प्रीमियम में होगा बदलाव

आर्इआरडीए ने अपने प्रस्ताव में 1000 सीसी तक की कारों के लिए 2018-19 में थर्ड पार्टी प्रीमियम 1,850 रुपए रखा है. साल 2017-18 में यह 2,055 रुपए था. वहीं 75 सीसी के दो पहिया वाहनों के लिए पिछले साल के 569 की तुलना में इस बार 427 रुपए प्रीमियम रखा गया है. वहीं 1000 सीसी से 1500 सीसी आैर 1500 सीसी से उपर वाले क्षमता वाली कारों की प्रीमियम को 28 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है. पहले इसे 40 फीसदी तक बढ़ाने का प्रस्तावा रखा गया था. जबकि 150 से 350 सीसी आैर उससे अधिक क्षमता वाले दोपहियां वाहनों को प्रीमियम में इतनी ही बढ़ोतरी की गर्इ है.


विंटेज कारों के प्रीमियम में 50 फीसदी छूट

आर्इआरडीए ने 350 सीसी से अधिक क्षमता वाले वाहनों पर लगने वाले प्रीमियम को दाेगुना करने का प्रस्ताव रखा है. अब इनके लिए थर्ड पार्टी प्रिमीयम को बढ़ाकर 2,323 रुपए कर दिया गया है. वहीं विंटेज श्रेणी की प्राइवेट कारों के प्रीमियम पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी. लेकिन इसके लिए शर्त ये है कि इन कारों को विंटेज एेंड क्लासिक कार क्लब आॅॅफ इंडिया से प्रमाण पत्र मिलना चाहिए.


वहीं इसके साथ ही पब्लिक करियर वाले वाहनों के प्रीमियम काे बढ़ाया जाएगाा. इनमें वजन के आधार पर तीन श्रेणियों में बांटा गया है. पहला 7,500 से 12,000 किलो, 1200 से 2,000 किलो आैर 20,000 से 40,000 किलो वाले वाहनों को शामिल किया गया है. आर्इआरडीए ने 7500 किलो से नीचे वाले वाहनों की प्रीमियम में कोर्इ बढ़ोतरी प्रस्ताव नहीं रखा हैं. 6 एचपी तक के ट्रैक्टर्स का प्रीमियम बढ़ेगा.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो