scriptरिटायर होने वाला है ये शख्स, फिर भी बना चीन का सबसे अमीर आदमी, अब इस लिस्ट ने भी लगार्इ मुहर | Jack Ma once claims throne of richest chinese in Hurun china rich list | Patrika News

रिटायर होने वाला है ये शख्स, फिर भी बना चीन का सबसे अमीर आदमी, अब इस लिस्ट ने भी लगार्इ मुहर

locationनई दिल्लीPublished: Oct 11, 2018 08:20:14 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

हुरुन चीन रिच लिस्ट 2018 के मुताबिक जैक मा व उनके परिवार की कुल संपत्ति बढ़कर 39 अरब डाॅलर (28 लाख 47 हजार करोड़ रुपए) हो गर्इ है।

Jack Ma

रिटायर होने वाला है ये शख्स फिर भी बना चीन का सबसे बड़ा अरबपति, इस लिस्ट ने भी लगार्इ मुहर

नर्इ दिल्ली। चीन की सबसे बड़ी कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा एक बार फिर चीन के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। हुरुन चीन रिच लिस्ट 2018 के मुताबिक जैक मा व उनके परिवार की कुल संपत्ति बढ़कर 39 अरब डाॅलर (करीब 28 लाख 47 हजार करोड़ रुपए) हो गर्इ है। बात दें कि हाल ही में जैक मा ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी। 54 साल के जैक मा के बाद 420 अरब डाॅलर की अलीबाबा का नया एक्जक्यूटिव चेयरमैन मोगुल जु जियान होंगे। 46 वर्षीय जियान अगले साल सितंबर से अपना कार्यभार संभालेंगे।


ये हैं चीन के टाॅप अरबपति

39 अरब अमरीकी डाॅलर की कुल संपत्ति के साथ जैक मा एक बार फिर चीन के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। जैक मा से पहले एवरग्रेनेड के चेयरमैन जु जियार्इन 36 बिलियन डाॅलर के साथ सबसे अमीर चीनी शख्स थे लेकिन अब ये दूसरे पायदान पर फिसल चुके हैं। वहीं टेक्नोलाॅजी आैर इंटरनेट के क्षेत्र की कंपनी टेन्सेन्ट होल्डिंग्स के मालिक मा हुआतेंग चीन के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं। हुआतेंग के पास 34 अरब डाॅलर की संपत्ति है।


चीनी महिलाएं भी नही हैं पीछे

सबसे अमीर चीनी महिलाआें की बात करें तो इसमें कंट्री गार्डन की वाइस-चेयरवुमन यांग हुर्इयान चीन की सबसे अमीर महिला हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यांग हुर्इयान 21 अरब डाॅलर के साथ चौथी सबसे अमीर चीनी हैं। हुरुन की इस लिस्ट की दिलचस्प की बात ये है कि चीन के टाॅप तीन लोगों के पास कुल 110 अरब डाॅलर की संपत्ति है। इस लिस्ट में टाॅप टेन की बात करें तो शीर्ष तीन लोगों की संपत्ति आैर बाकी के 7 लोगों की संपत्तियों में काफी अंतर है।


इन सेक्टर्स से अमीरो ने की सबसे अधिक कमार्इ

शाआेमी के संस्थापक व सीर्इआे ली जुन पहली बार इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इस लिस्ट में टाॅप टेन चीनी लोगाें के पास अधिकतर पैसा र्इ-काॅमर्स, फिनटेक आैर इंटरनेट सर्विस इंडस्ट्रीज से आया है। वहीं रियल एस्टेट सेक्टर से भी इन अमीरों की अच्छी कमार्इ हुर्इ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो