script

चीन के दूसरे सबसे अमीर शख्स जैक मा बोलेः जिंदगी की सबसे बड़ी गलती अलीबाबा

Published: Jun 27, 2016 11:04:00 am

Submitted by:

Abhishek Tiwari

जैक ने कहा कि हर दिन किसी प्रेसिडेंट के जितना बिजी रहता हूं। इसके बावजूद
मेरे पास कोई राइट्स नहीं हैं, मेरी कोई पर्सनल लाइफ नहीं रह गई है

Jack ma

Jack ma

नई दिल्ली। क्या आपको लगता है कि कोई इंसान अपनी सबसे बड़े सफलता को सबसे बड़ी गलती मान सकता है, वो भी तब जब उसी सफलता के वजह से लोग उसे जानते हो? जी हां, आपको सुनने में थोड़ा अटपटा लग सकता है लेकिन यह सच है। अलीबाबा के फाउंडर औऱ चीन के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जैक मा ने कहा है कि ई-रिटेलर कंपनी अलीबाबा की शुरुआत करना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती है।

जैक मा हाल में सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम में शामिल हुए थे। इसमें एक सेशन के दौरान उनसे सवाल किया गया कि आप अपनी लाइफ की सबसे बड़ी गलती क्या मानते हैं? जैक के जवाब ने सबको चौंका दिया। उन्होंने कहा, मेरी सबसे बड़ी गलती अलीबाबा है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह कंपनी मेरी लाइफ को इतना बदल देगी। मैं तो बस छोटा-मोटा बिजनेस करना चाहता था। छोटी-सी जिम्मेदारी लेना चाहता था। लेकिन अलीबाबा का इतना बड़ा होना मेरे लिए मुसीबत बन गया है।

जैक ने कहा कि हर दिन किसी प्रेसिडेंट के जितना बिजी रहता हूं। इसके बावजूद मेरे पास कोई राइट्स नहीं हैं। मेरी कोई पर्सनल लाइफ नहीं रह गई है। इसलिए अगर कभी मुझे दोबारा जिंदगी मिली तो मैं कभी इस तरह का बिजनेस नहीं करूंगा। मैं अपनी लाइफ एंजॉय करना चाहता हूं।

आपको बता दें कि चीन की सबसे बड़ी ई-रिटेलर कंपनी अलीबाबा का वैल्यूएशन 13 लाख करोड़ रुपए है। वहीं, जैक मा की खुद की नेटवर्थ 1.6 लाख करोड़ रुपए है।

ट्रेंडिंग वीडियो