scriptKKR-Reliance Retail Deal : 15 दिन में रिलायंस रिटेल में दूसरा विदेशी निवेश, केकेआर खरीदेगी 5550 करोड़ में हिस्सेदारी | KKR buy 1.28 percent stake in Reliance Retail, deals for Rs 5500 crore | Patrika News

KKR-Reliance Retail Deal : 15 दिन में रिलायंस रिटेल में दूसरा विदेशी निवेश, केकेआर खरीदेगी 5550 करोड़ में हिस्सेदारी

locationनई दिल्लीPublished: Sep 23, 2020 10:13:35 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

आरआरवीएल में केकेआर का निवेश 4.21 लाख करोड़ रुपए के इक्विटी मूल्यांकन पर हुआ
केकेआर को मिलेगी 1.28 फीसदी की इक्विटी, जियो प्लेटफॉर्म में 11367 करोड़ रुपए का है निवेश

KKR-Reliance Retail Deal

KKR buy 1.28 percent stake in Reliance Retail, deals for Rs 5500 crore

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के बाद अब रिलायंस रिटेल में भी विदेशी निवेशकों की लाइन लग गई है। 15 दिन में दूसरी कंपनी ने आरआरवीएल में निवेश करने की घोषणा की है। इस कंपनी नाम केकेआर है। जिसने पहले रिलायंस जियो में भी निवेश किया हुआ है। केकेआर रिलायंस रिटेल डील की घोषणा के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में दो फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनी में और विदेशी निवेशकों की एंट्री हो सकती है। आइए पहले आपको इस डील के बारे में पूरी जानकारी दे देते हैं।

केकेआर आरआरवीएल में करेगा 5550 करोड़ का निवेश
वैश्विक निवेशक फर्म केकेआर ने मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में बुधवार को 5550 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की। आरआरवीएल में केकेआर का निवेश 4.21 लाख करोड़ रुपये के इक्विटी मूल्यांकन पर हुआ है। केकेआर को निवेश से 1.28 प्रतिशत इक्विटी मिलेगी। इससे पहले केकेआर ने मुकेश अंबानी के जियो प्लेटफॉम्र्स में 11367 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

15 दिन में दूसरा निवेश आया सामने
आरआरवीएल में एक पखवाड़े के भीतर यह दूसरा निवेश है। इससे पहले नौ सितंबर को सिल्वर लेक ने 1.75 प्रतिशत इक्विटी के लिये आरआरवीएल में साढ़े सात हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। मुकेश अंबानी की आरआरवीएल ने हाल ही में देश के खुदरा कारोबार में तीन दशक से अधिक समय तक जमीं फ्यूचर समूह का 24713 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था।

रिलायंस के शेयरों में दो फीसदी का उछान
इस डील के सामने आने के रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 10 बजे रिलायंस का शेयर 2 फीसदी यानी 44.25 रुपए की तेजी के साथ 2255 रुपए की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि आज कंपनी के शेयर की ओपनिंग 2275 रुपए के साथ हुई थी और 2276.50 रुपए के साथ आज के उच्चतम स्तर को भी छुआ था। 2242 रुपए के साथ कंपनी का शेयर निचले स्तर पर भी गया। जानकारों के अनुसार बीते चार कारोबारी सत्रों में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही थी। आज कारोबार हरे निशान पर है, लेकिन बाजार पर दबाव जारी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो