scriptये हैं दिल्ली के सबसे अमीर लोग, टॉप 10 लिस्ट में पति, पत्नी और बेटी तीनों शामिल | Know the list of top 10 richest person of Delhi | Patrika News

ये हैं दिल्ली के सबसे अमीर लोग, टॉप 10 लिस्ट में पति, पत्नी और बेटी तीनों शामिल

locationनई दिल्लीPublished: Oct 10, 2018 12:17:39 pm

Submitted by:

manish ranjan

बार्कलेज हुरुन रिच लिस्ट में 1000 करोड़ रुपये या इससे अधिक की हैसियत वाले लोगों को जगह दी जाती है।

Delhi top 10

ये हैं दिल्ली के सबसे अमीर लोग, टॉप 10 लिस्ट में पति, पत्नी और बेटी तीनों शामिल

नई दिल्ली। बार्कलेज हुरुन रिच लिस्ट की ताजा सूची जारी हो चुकी है। इस लिस्ट के मुताबिक देश भर में 831 ऐसे अमीर लोग है जिनकी संपत्ति 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा है। खास बात यह है कि इसमे दिल्ली के 163 लोग शामिल हैं जिनमें दो महिलाएं भी है। दिल्ली शहर के इन 163 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति 6,78,400 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि बार्कलेज हुरुन रिच लिस्ट में 1000 करोड़ रुपये या इससे अधिक की हैसियत वाले लोगों को जगह दी जाती है।
दिल्ली के टॉप 10 अमीरों में दो महिलाएं भी शामिल

दिल्ली के जिन 163 लोगों की लिस्ट जारी की गई है उनमें टॉप पर एचसीएल के चेयरमैन शिव नाडार हैं। इनकी संपत्ति 37,400 करोड़ रुपये करोड़ रुपए आंकी गई है। शिव नाडार के बाद जो दूसरा नाम है वो है आयशर मोटर्स के फाउंडर विक्रम लाल का। इनके पास करीब 37,100 करोड़ रुपये की संपत्ति है। तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में एक महिला ने जगह बनाई है। ये महिला कोई और नहीं बल्कि शिव नाडार की बेटी और एचसीएल की एक्जक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ रोशनी नाडार हैं। रोशनी की संपत्ति 31,400 करोड़ रुपये बताई गई है। इनके बाद भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल 22,500 करोड़ रुपये के साथ चौथे नम्बर पर और DLF के राजीव सिंह 21 हजार करोड़ रुपये के साथ पांचवें स्थान पर हैं। वहीं शिव नाडार की पत्नी किरण नाडार भी इस लिस्ट में शामिल हैं, 20,900 करोड़ रुपये के साथ किरण छठे नम्बर पर हैं।
इनकी संपत्ति में भी हुआ इजाफा

बार्कलेज हुरुन रिच लिस्ट में सातवें नम्बर पर 19,500 करोड़ रुपये के साथ आनंद बर्मन हैं। जबकि आठवें स्थान पर 13,900 करोड़ रुपये के साथ राजन भारती मित्तल एवं परिवार तो वहीं नौवें नम्बर पर राकेश भारती मित्तल एवं परिवार 13,900 करोड़ रुपये के साथ है। टॉप 10 लिस्ट में सबसे आखिर में राहुल भाटिया 12,800 करोड़ रुपये के साथ 10वें स्थान पर हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो