scriptटॉप 10 कंपनियों में 6 का बढ़ा मार्केट कैप, TCS बनी नंबर वन कंपनी | Know the Market Cap of top companies this week | Patrika News

टॉप 10 कंपनियों में 6 का बढ़ा मार्केट कैप, TCS बनी नंबर वन कंपनी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 17, 2019 03:23:59 pm

Submitted by:

manish ranjan

इस हफ्ते की TOP 10 कंपनियों का हाल
रिलायंस को पछाड़ टीसीएस बनी नंबर वन कंपनी

Share Market Today

Share Market Today : हरे निशान पर खुला शेयर बाजार

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 2.4 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रही। वही रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी इजाफा हुआ। जबकि दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, ITC और HDFC के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई।
TCS का मार्केट कैप 1,93,666.73 करोड़ रुपये

इस सप्ताह के दौरान TCS का मार्केट केप 1,93,666.73 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 8,16,068.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गय। रिलायंस इंडस्ट्रीज का m-cap 15,182.29 करोड़ रुपये बढ़कर 9,31,412.63 करोड़ रुपये, HDFC बैंक का 12,917.96 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 6,99,704.93 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 4,355.08 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,10,012.67 करोड़ रुपये, ICICI बैंक का 6,430.30 करोड़ रुपये बढ़कर 3,22,725.86 करोड़ रुपये और SBI का मार्केट कैप 5,488.63 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,87,372.49 करोड़ रुपये हो गया।
इन 4 कंपनियों में इतनी गिरावट

इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 6,277.96 करोड़ रुपये घटकर 4,45,355.96 करोड़ रुपये रह गया. इन्फोसिस का m-cap 1,932.77 करोड़ रुपये घटकर 3,02,349.51 करोड़ रुपये, ITC का 12,041.92 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 3,07,990.46 करोड़ रुपये और HDFC का मार्केट कैप 929.60 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,84,199.95 करोड़ रुपये पर आ गया.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो