कॉर्पोरेट वर्ल्ड

एलआईसी ने इंफोसिस में किया 300 करोड़ रूपए का निवेश

LIC ने
इंफोसिस के 300 करोड़ रूपए से अधिक के शेयर खरीदकर उसमें हिस्सेदारी बढ़ाकर
4.81 प्रतिशत कर ली

Apr 19, 2015 / 03:19 pm

अमनप्रीत कौर

LIC

नई दिल्ली। बीमा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एनआईसी) ने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में लगातार दूसरी बार सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी इंफोसिस के 300 करोड़ रूपए से अधिक के शेयर खरीदकर उसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 4.81 प्रतिशत कर ली है।

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक शेयर बाजार के सबसे बड़े संस्थागत निवेशक एलआईसी की इंफोसिस में वित्त वर्ष 2014-15 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में 4.69 प्रतिशत हिस्सेदारी थी जो चौथी तिमाही में बढ़कर 4.81 प्रतिशत पर पहुंच गई है। हालांकि इस दौरान घरेलू एवं विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इंफोसिस में अपनी हिस्सेदारी घटाई है।

घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 15.28 प्रतिशत से घटकर 15.1 प्रतिशत पर और विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 41.58 प्रतिशत से कम होकर 37.96 प्रतिशत पर आ गई है। उल्लेखनीय है कि इंफोसिस चौथी तिमाही का वित्तीय परिणाम 24 अप्रेल को घोषित करेगी।

Home / Business / Corporate / एलआईसी ने इंफोसिस में किया 300 करोड़ रूपए का निवेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.