महिंद्रा ने कीमत में किया इजाफा, गाड़ियां बेचने से पहले कमा लिए 3125 करोड़ से ज्यादा
- आज से ही लागू हो चुकी है नई कीमतें, 1.9 फीसदी तक का किया इजाफा
- मॉडल और वैरिएंट के आधार पर 4,500 से 40,000 रुपए तक की बढ़ोतरी

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल प्रमुख महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार से अपने निजी और वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में लगभग 1.9 फीसदी का इजाफा करने का फैसला किया है। जिसके बाद कंपनी के गाडिय़ों के 40 हजार रुपए तक बढ़ गए हैं। इस फैसने के बाद से कंपनी के शेयरों में 3 फीसदी तक इजाफा देखने को मिल रहा है।
इतनी महंगी हो गई महिंद्रा की गाडिय़ां
देश की बड़ी वाहन कंपनियों में शुमार महिंद्रा एंड महिंद्रा ने फोर्ड के साथ ब्रेकअप करने के बाद अपनी निजी और कमर्शियल गाडिय़ों की कीमत में इजाफा कर दिया है। गाडिय़ों की कीमत में 1.9 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके चलते वाहनों के दाम में मॉडल और वैरिएंट के आधार पर 4,500-40,000 रुपए तक इजाफा हो चुका है। बढ़ी हुई कीमतें शुक्रवार से ही प्रभावी हो जाएंगी।
यह भी पढ़ेंः- अमरीका में राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद बाजार गुलजार, निवेशकों पर 2 लाख करोड़ रुपए की बौछार
इसलिए करनी पड़ी कीमत में बढ़ोतरी
कंपनी ने 'ऑल न्यू थार' के मामले में कहा, मूल्य वृद्धि 1 दिसंबर 2020 और 7 जनवरी 2021 के बीच की गई सभी बुकिंग पर भी लागू होंगी। मोटर वाहन डिवीजन, एमएंडएम के सीईओ वीजे नाकरा के अनुसार, पिछले कई महीनों में कमोडिटी की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है जिसके चलते वाहनों की कीमत बढ़ाना जरूरी था। हमने एक अवधि के लिए अपनी लागत कम करने के लिए सभी प्रयास किए हैं, लेकिन इनपुट लागत में वृद्धि के कारण हम इस मूल्य वृद्धि को 8 जनवरी 2021 से लागू कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल, डीजल की महंगाई पर ब्रेक, कच्चे तेल में चौथे दिन तेजी जारी
52 हफ्तों की उंचाई पर पहुंचा शेयर
गाडिय़ों की कीमत में इजाफे के फैसले के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है। दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर कंपनी के शेयर में 2.92 फीसदी यानी 21.70 रुपए का इजाफे के साथ 766.10 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज कंपनी के शेयर 750 रुपए पर खुले थे। 744.95 रुपए के साथ दिन निचले स्तर पर पहुंचे। वहीं कंपनी का शेयर 52 हफ्तों की उंचाई पर पहुंचकर 769.60 रुपए पर भी गया। आपको बता दें कि गुरुवार को कंपनी का शेयर 744.40 रुपए पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ेंः- बजट से पहले चालू वित्तवर्ष में जीडीपी के 7.7 फीसदी गिरावट अनुमान, वित्त मंत्रालय दिया चौंकाने वाला बयान
गाडिय़ां बिकने से पहले कमा डाले 95 हजार करोड़ से ज्यादा
गाडिय़ों की कीमत में इजाफा होने के साथ ही कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह से कंपनी के मार्केट कैप में 3100 करोड़ रुपए से ज्यादा इजाफा देखने को मिला। जबकि कंपनी का शेयर 52 हफ्तों की उंचाई 769.60 रुपए पर पहुंचा तो मार्केट कैप 95613.91 करोड़ रुपए पर आ गया था। जबकि कल कंपनी का मार्केट कैप 92489.02 करोड़ रुपए पर था। यानी कल से अब तक कंपनी शेयर बाजार से 3125 करोड़ रुपए का इजाफा हो गया है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Corporate News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi