scriptमारूति का मुनाफा 60.5 प्रतिशत उछला | Maruti's profit jumps in Q4 | Patrika News

मारूति का मुनाफा 60.5 प्रतिशत उछला

Published: Apr 27, 2015 02:37:00 pm

लाभांश शेयरधारको की आम बैठक
में मंजूरी मिल जाने के बाद इस वर्ष 10 सितम्बर को अदा किया जाएगा

Maruti

Maruti

नई दिल्ली। देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारूति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड को समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 1284.2 करोड़ रूपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो पिछले साल की इसी अवधि के 800 करोड रूपए की तुलना में 60.5 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के निदेशक मण्डल की सोमवार को हुई बैठक में समाप्त वित्त वर्ष के लिए 25 रूपए प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की घोषणा की गई है। लाभांश शेयरधारको की आम बैठक में मंजूरी मिल जाने के बाद इस वर्ष 10 सितम्बर को अदा किया जाएगा।

तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री भी 12.3 प्रतिशत बढ़कर 12101.4 करोड़ रूपए की तुलना में 13272.6 करोड़ रूपए पर पहुंच गई। निदेशक मण्डल ने काजूहीको अयाबे को तीन साल के लिए फिर पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ती कल से प्रभावी हो जाएगी। अयाबे इससे पहले भी पूर्णकालिक निदेशक रह चुके है और उन्हें निदेशक (आपूर्ति श्रखंला) नियुक्त किया गया था।

आंध्रा बैंक का मुनाफा 110 प्रतिशत बढ़ा


सार्वजनिक क्षेत्र के आंध्रा बैंक का शुद्ध मुनाफा 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 110.31 प्रतिशत बढ़कर 185.24 करोड़ रूपए पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2013-14 की समान तिमाही में यह 88.08 करोड़ रूपए रहा था। बैंक के निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी परिणामों के अनुसार आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय 4057.89 करोड़ रूपए के मुकाबले 15.80 फीसदी बढ़कर 4699.16 करोड़ रूपए पर पहुंच गई है।

इस दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 5.29 प्रतिशत से बढ़कर 5.31 प्रतिशत पर पहुंच गई, जबकि शुद्ध एनपीए 3.11 फीसदी से घटकर 2.93 फीसदी रह गया है। वार्षिक आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 46.57 प्रतिशत बढ़कर 638.44 करोड़ रूपए पर तथा कुल राजस्व 14.32 प्रतिशत बढ़कर 17868.45 करोड़ रूपए पर पहुच गया। निदेशक मंडल ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 20 प्रतिशत लाभांश को भी मंजूरी दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो