scriptनकारात्मक दबाव के बीच वाहन कंपनियों की बिक्री बढ़ी | Maruti sales shoots up by 29.6 percent | Patrika News

नकारात्मक दबाव के बीच वाहन कंपनियों की बिक्री बढ़ी

Published: May 02, 2015 09:37:00 am

मारूति सुजुकी
की बिक्री अप्रेल में साल-दर-साल आधार पर 29.6 फीसदी बढ़ी

Maruti

Maruti

नई दिल्ली। प्रमुख कार और दुपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने अप्रेल में बेहतर बिक्री के साथ नए कारोबारी साल का खाता खोला, फिर भी उनके मुताबिक ग्रामीण बाजार में मांग नहीं बढ़ने से उद्योग के विकास पर नकारात्मक दबाव बना रहेगा। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की बिक्री जहां अप्रेल में 29.6 फीसदी बढ़ी, वहीं होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री नौ फीसदी बढ़ी।

जनरल मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष पी. बालेंद्रन ने कहा, “उपभोक्ताओं का उत्साह उम्मीद के अनुरूप नहीं बढ़ा है और ग्रामीण बाजार भी चुनौतीपूर्ण स्थिति से गुजर रहा है। गत रात ईधन मूल्य बढ़ने का भी मांग पर असर होगा। अनुमान है कि ब्याज दर कई चरणों में घटेगी और उम्मीद की जा सकती है कि आर्थिक तेजी लाने के लिए सरकार सुधारात्मक घोषणाओं को समय पर लागू करेगी।”

ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के बिक्री एवं विपणन मामलों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने भी कहा कि ग्रामीण बाजार की स्थिति चुनौतीपूर्ण है। मारूति सुजुकी की बिक्री अप्रेल में साल-दर-साल आधार पर 29.6 फीसदी बढ़ी। कंपनी ने अप्रेल में 1,11,748 कारें बेचीं। इसमें से 11,039 कारों का निर्यात हुआ। अप्रेल 2014 में कंपनी ने 86,196 कारें बेची थीं।

गत महीने स्विफ्ट, डिजायर, रिट्ज और सिलेरियो मॉडल की बिक्री 42,297 संख्या में हुई। अल्टो, वैगनआर वाली छोटी कार श्रेणी में 35.9 फीसदी अधिक 35,403 कारें बिकीं। उपयोगिता वाहन खंड में कंपनी की 4,452 कारें बिकीं। यह संख्या एक साल पहले अप्रेल में 5,011 थी। ओमनी और ईको मॉडल वाले वैन खंड में कंपनी ने 12,069 वाहन बेचे। यह संख्या एक साल पहले 8,322 थी। एचएमआईएल की बिक्री अप्रेल में साल-दर-साल आधार पर 2.6 फीसदी बढ़ी। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि उसने अप्रैल में 51,505 कारें (देश में 38,601, विदेश में 12,904) बेचीं। अप्रैल 2014 में कंपनी ने 50,222 कारें (देश में 35,248, विदेश में 14,974) बेची थीं।

श्रीवास्तव ने कहा, “38,601 वाहनों की बिक्री के साथ ह्युंडई ने साल-दर-साल आधार पर 9.5 फीसदी की वृद्धि जारी रखी है। ग्रामीण बाजारों में चुनौतीपूर्ण परिस्थिति के बाद भी 12,425 इलाइट आई20 और आई20 एक्टिव की बिक्री के बल पर यह बढ़त दर्ज की गई।”अमरीकी कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स की भारतीय सहायक कंपनी की बिक्री अप्रेल में कम रही। कंपनी ने शुक्रवार को अपने एक बयान में कहा कि उसने अप्रेल में 3,612 कारें बेचीं। अप्रेल 2014 में कंपनी ने 5,302 कारें बेची थीं।

दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री अप्रेल में साल-दर-साल आधार पर नौ फीसदी बढ़ी। कंपनी ने शुक्रवार को अपने एक बयान में कहा कि उसने अप्रेल में 3,40,791 वाहन बेचे। अप्रेल 2014 में कंपनी ने 3,13,894 वाहन बेचे थे। कंपनी ने कहा कि उसकी बिक्री ऎसे समय में अधिक रही है, जब दुपहिया वाहनों की उद्योग की कुल बिक्री चार फीसदी कम रहने का अनुमान है। कंपनी ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक दोपहिया वाहन उद्योग की कुल बिक्री अप्रेल में 14,48,646 की संख्या में रहने का अनुमान है, जो अप्रेल 2014 में 15,06,343 थी।

ट्रेंडिंग वीडियो