कारोबार

सबसे अमीर एशियार्इ बनने के बाद मुकेश अंबानी की एक आैर उपलब्धि, अब मिला ये खास ताज

फॉरेन पॉलिसी मैगजीन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी को ‘शीर्ष 100 वैश्विक चिंतक’ की 2019 की वार्षिक सूची में शामिल किया है।

नई दिल्लीJan 16, 2019 / 02:08 pm

Ashutosh Verma

सबसे अमीर एशियार्इ बनने के बाद मुकेश अंबानी की एक आैर उपलब्धि, अब मिला ये खास ताज

नर्इ दिल्ली। फॉरेन पॉलिसी मैगजीन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी को ‘शीर्ष 100 वैश्विक चिंतक’ की 2019 की वार्षिक सूची में शामिल किया है। मैगजीन के अनुसार, 2018 में एशिया के सबसे अमीर आदमी के रूप में जैक मा को विस्थापित करने वाले अंबानी को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में स्मार्टफोन इंटरनेट क्रांति में तेजी लाने का श्रेय दिया जाता है।

जैक मा को पछाड़कर बने थे सबसे अमीर एशियार्इ

मैगजीन ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “44.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी 2018 में जैक मा को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए थे। अंबानी की कमाई तेल, गैस और खुदरा क्षेत्रों में उनके कारोबार से होती है, लेकिन अपनी नई दूरसंचार कंपनी जियो के माध्यम से वे भारत पर सबसे बड़ा प्रभाव डालने जा रहे हैं।”


जियो को मिली अपार सफलता

वेबसाइट पर आगे कहा गया, “जियो के लांच के बाद पहले छह महीनों के लिए सेलुलर डेटा और वॉयस मुफ्त देकर अंबानी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को स्मार्टफोन इंटरनेट क्रांति से जोड़ चुके हैं। अंबानी की योजना का अगला चरण डिजिटल हवाई तरंगों का उपयोग करते हुए कंटेट और लाइफस्टाइल उत्पाद बेचना है और आखिरकार गूगल और फेसबुक से प्रतिस्पर्धा करना है।” इस सूची में शामिल अन्य प्रमुख हस्तियों में अलीबाबा के सह-संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष जैक मा, अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष के प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्ड, यूरोपीय प्रतिस्पर्धा आयुक्त मार्ग्रेथ वेस्टेगर और लेखक और टीवी होस्ट फरीद जकारिया शामिल हैं।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

 

Home / Business / सबसे अमीर एशियार्इ बनने के बाद मुकेश अंबानी की एक आैर उपलब्धि, अब मिला ये खास ताज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.