कॉर्पोरेट वर्ल्ड

मुकेश अंबानी ने नहीं चुकाए महाराष्ट्र सरकार के 1578 करोड़ रुपए

एमएमआरडीए से मिली जानकारी के अनुसार बकाएदारों में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज भी शामिल है

Sep 14, 2016 / 10:52 am

अमनप्रीत कौर

Mukesh Ambani

मुंबई। देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन व रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने महाराष्ट्र सरकार 1578 करोड़ रुपए नहीं चुकाए हैं। उन्हें यह रकम बतौर प्रीमियम मुंबई मेट्रोपॉलिटियन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) को देना है। सूचना अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत यह जानकारी मिली है।

आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली ने एमएमआरडीए से बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के सभी लीजधारकों के बकाया राशि के बारे में जानकारी मांगी थी। इस जानकारी के अनुसार बकाएदारों में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज भी शामिल है। दरअसल बीकेसी में एमएमआरडीए की तरफ से प्राइवेट कंपनियों को लीज पर दी गई जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करने के लिए एक समय सीमा तय की जाती है। इस समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य शुरू न होने पर समय-सीमा बढ़वाने के लिए एमएमआरडीए को दंड स्वरूप अतिरिक्त प्रीमियम रकम देनी पड़ती है।

अब तक एमएमआरडीए ने 19 मामलों में समय-सीमा बढ़ाई है। इसके लिए प्रीमियम की रकम 2055 करोड़ 67 लाख 92 हजार 876 होती है। पर अभी तक इस रकम में से केवल 426 करोड़ 98 लाख 44 हजार 941 रुपए वसूल हो सके हैं। बकाया 1628 करोड़ 68 लाख 47 हजार 935 रुपए में से सर्वाधिक 1576 करोड़ 90 लाख 72 हजार 840 रुपए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बकाया है।

Hindi News / Business / Corporate / मुकेश अंबानी ने नहीं चुकाए महाराष्ट्र सरकार के 1578 करोड़ रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.