कॉर्पोरेट वर्ल्ड

मस्क की बोरिंग कंपनी ने पूरा किया सुरंग बनाने का का काम पूरा, शहर को मिलेगी ट्रैफिक जाम से निजात

अरबपति एलन मस्क की अवसंरचना और सुरंग विनिर्माण कंपनी बोरिंग कंपनी ने एक सफलता हासिल की है और अमेरिकी शहर लॉस एंजेलिस के पहले परीक्षण सुरंग को सही समय पर पूरा कर लिया।

Nov 18, 2018 / 08:39 am

Saurabh Sharma

मस्क की बोरिंग कंपनी ने पूरा किया सुरंग बनाने का का काम पूरा, शहर को मिलेगी ट्रैफिक जाम से निजात

नर्इ दिल्ली। अरबपति एलन मस्क की अवसंरचना और सुरंग विनिर्माण कंपनी बोरिंग कंपनी ने एक सफलता हासिल की है और अमेरिकी शहर लॉस एंजेलिस के पहले परीक्षण सुरंग को सही समय पर पूरा कर लिया। यह सुरंग शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए बनाया जा रहा है।

मस्क ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी और डिगिंग मशीन का एक वीडियो भी साझा किया। उन्होंने लिखा, “बोरिंग कंपनी को एलए/हाथोर्न सुरंग को पूरा करने पर बधाई। अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी।” इलेक्ट्रेक के मुताबिक, यह सुरंग क्रेनशॉ बोलेवार्ड की एक पार्किं ग लॉट से शुरू होती है और स्पेसएक्स के मुख्यालय तक 120वें रास्ते से होते हुए जाती है।

रिपोर्ट में कहा गया, “यह बोरिंग मशीन केवल आगे की तरफ बढ़ती है और जमीन में छेद बनाते चलती है और इसके पीछे-पीछे सुरंग की दीवार का निर्माण किया जाता है।” द बोरिंग कंपनी के लॉस एंजेलिस में परीक्षण सुरंग के खुलने की निर्धारित तिथि अभी एक महीने बाद है।

इससे पहले अक्टूबर में मस्क ने घोषणा की थी कि बोरिंग कंपनी का काम लगभग पूरा हो चुका है और वे परियोजना को लोगों के लिए 10 दिसंबर को खोल देंगे। मस्क के मुताबिक, कंपनी सुरंग के निकलने के स्थान के पास एक वॉचटॉवर का निर्माण करेगी, जो सुरंग से निकली मिट्टी से बनाई गई ईंटों से बनाई जा रही है।

Home / Business / Corporate / मस्क की बोरिंग कंपनी ने पूरा किया सुरंग बनाने का का काम पूरा, शहर को मिलेगी ट्रैफिक जाम से निजात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.