scriptकंपनी छोड़ने के बाद भी नरेश गोयल को सता रही जेट की चिंता, अब उठाने जा रहे हैं ये बड़ा कदम | naresh goel may bid for jet airways | Patrika News

कंपनी छोड़ने के बाद भी नरेश गोयल को सता रही जेट की चिंता, अब उठाने जा रहे हैं ये बड़ा कदम

Published: Apr 11, 2019 03:39:01 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल एयरलाइन में हिस्सेदारी ले सकते हैं
बृहस्पतिवार को शुरुआती बोली जमा कर सकते हैं
अंतिम बोली जमा करने की तिथि 10 अप्रैल से बढ़ाकर 12 अप्रैल कर दी

naresh goel

कंपनी छोड़ने के बाद भी नरेश गोयल को सता रही जेट की चिंता, अब उठाने जा रहे हैं ये बड़ा कदम

नई दिल्ली। जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल एयरलाइन में हिस्सेदारी के लिए बृहस्पतिवार को शुरुआती बोली जमा कर सकते हैं। एसबीआई कैप ने 8 अप्रैल को जेट एयरवेज में हिस्सेदारी बिक्री के लिए ( लेटर ऑफ इंट्रेस्ट ) अभिरुचि पत्र आमंत्रित किया है। उसने अंतिम बोली जमा करने की तिथि 10 अप्रैल से बढ़ाकर 12 अप्रैल कर दी है।


सूत्रों ने दी जानकारी

भारतीय स्टेट बैंक ( एसबीआई ) की अगुवाई वाले बैंकों के समूह की तरफ से एसबीआई कैप को कर्ज में डूबी एयरलाइन में हिस्सेदारी बिक्री की जिम्मेदारी मिली है। बिक्री के लिए 31 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक हिस्सेदारी रखी गई है। गोयल ( Naresh Goel ) से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘नरेश गोयल जेट एयरवेज के लिए आज ( गुरुवार ) शुरुआती बोली जमा कर सकते हैं।’


SBI चेयरमैन ने दी जानकारी

आपको बता दें कि बोली के नियम गोयल को बिक्री प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति देते हैं। एसबीआई ( SBI ) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने पिछले महीने कहा था, ‘बोली में नरेश गोयल या एतिहाद समेत वित्तीय निवेशक, एयरलाइन भाग ले सकते हैं। नियम के अनुसार बोली में भाग लेने को लेकर किसी पर भी पाबंदी नहीं है।’


वित्तीय सकंट से थी परेशान

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल पिछले महीने वित्तीय संकट में फंसी एयरलाइन के निदेशक मंडल से हट गए थे। बैंक समूह के समाधान योजना ( रेजॉलुशन प्लान ) के तहत जेट एयरवेज में गोयल की बहुलांश हिस्सेदारी घटकर नीचे आ गई है। जेट एयरवेज ( Jet Airways ) पर फिलहाल एसबीआई के अगुवाई वाले कर्जदाताओं के 8,000 करोड़ रुपए बकाया हैं।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो