कारोबार

जेट एयरवेज के प्रोमोटर नरेश गोयल व उनकी पत्नी अनिता गोयल ने अपने पद से दिया इस्तीफा

गत रविवार से ही नरेश गोयल के इस्तीफे के लगाए जा रहे थे कयास।
कम होगी जेट एयरवेज में नेरश गोयल व एतिहाद एयरवेज की हिस्सेदारी।
एतिहाद ने कंपनी के रिजॉल्युशन प्लान को लेकर रखी थी शर्त।

नई दिल्लीMar 26, 2019 / 08:05 am

Ashutosh Verma

जेट एयरवेज

नई दिल्ली। जेट एयरवेज के संस्थापक और मुख्य प्रोमोटर नरेश गोयल ने इस्तीफा दे दिया है। नरेश गोयल के साथ उनकी पत्नी अनिता गोयल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि इसके पहले जेट एयरेवज की मौजूदा संकट को देखते हुए इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि नरेश गोयल व उनकी पत्नी कंपनी से इस्तीफा दे सकते हैं। जेट एयरवेज ने अपने कर्मचारियों को भुगतान तक नहीं किया है, वहीं कंपनी ने पट्टे पर प्लेन देने वाली कंपनियों को भी भुगतान नहीं किया है। नरेश गोयल के इस्तीफे के बीच ईटी नाउ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि जेट एयरवेज में एतिहाद एयरवेज की हिस्सेदारी को 24 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी किया जाएगा। साथ ही कंपनी में नरेश गोयल की हिस्सेदारी में को भी 51 फीसदी से घटाकर 25.5 फीसदी किया जाएगा।


कम होगी जेट एयरवेज में एतिहाद एयरवेज की हिस्सेदारी

कुछ दिन पहले की कंपनी की उड़ानों को लगातार रद्द होने के सिलसिले को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने नरेश गोयल व तीन अन्य निदेशकों को कंपनी से इस्तीफा देने को कहा था। जेट एयरवेज में एसबीआई प्रमुख उधारकर्ता है। जेट ने यह भी साफ कर दिया है कि वो एतिहाद के 24 फीसदी हिस्सेदारी का भी जारी नहीं रखेगा। कुछ दिन पहले ही एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा था कि जेट एयरवेज के कारोबार को पूरी तरह से बंद करना एक अच्छा फैसला नहीं होगा। उन्होंने कहा था कि हमारा विश्वास है कि सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए जेट एयरवेज का परिचालन चालू रहना चाहिए।


एतिहाद एयरवेज ने खींचा था रिजॉल्युशन प्लान से हाथ

इसके पहले यूएई की विमान कंपनी और जेट एयरवेज में हिस्सेदार एतिहाद एयरवेज ने कहा था कि यदि जेट एयरवेज का रिजॉल्युशन प्रस्ताव पास नहीं होता है तो वह जेट एयरवेज में 750 करोड़ रुपए नहीं लगाएगी। बाद में एतिहाद ने यह भी कह दिया है कि बैंकों के कंसॅार्टिय द्वारा फंड जुटाने के प्लान में वह हिस्सा नहीं लेगी। इसके बाद जेट एयरवेज के पास खुद को बचाने के बहुत कम ही विकल्प रह गए थे। रिजॉल्युशन प्लान के तहत, उधारकर्ताओं द्वारा जेट एयरवेज को 750 करोड़ रुपए देने थे। वहीं, एतिहाद एयरवेज को भी इतनी ही रकम देनी थाी।

 

Home / Business / जेट एयरवेज के प्रोमोटर नरेश गोयल व उनकी पत्नी अनिता गोयल ने अपने पद से दिया इस्तीफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.