scriptइन लोगों से न लें अपने रुपए-पैसे से जुड़ा सलाह, होगा फायदा | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

इन लोगों से न लें अपने रुपए-पैसे से जुड़ा सलाह, होगा फायदा

5 Photos
6 years ago
1/5
नई दिल्ली। अक्सर हमें रुपए-पैसो को लेकर दूसरे की सलाह चाहिए होती है। हम कभी नहीं चाहते है कि हमारी कड़ी मेहनत की कमाई एक गलत फैसले के वजह से डूब जाए। हमे किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत होती है जो हमें सही सलाह दे। लेकिन सबसे बड़ी सवाल ये है कि वो कौन हो जिससे हम रुपए-पैसे के मामले से जुड़े सलाह लें। कई लोग बस अपने अनुभव के आधार पर सलाह देते है तो वहीं कुछ लोग अपनी सिमित जानकारी केे आधार पर। ऐसे मे आपको एक बात का ध्यान जरूर देना चाहिए कि अपकी स्थिति और आप जिससे सलाह ले रहे उनकी स्थिति बिल्कुल अलग हो। इसलिए उनकी दिया सलाह आपको काम न आए और आपके पैसे नुकसान होने का रिस्क बना रहे। हाल ही मे जारी फोब्र्स मैगजीन के एक रिपोर्ट मे कहा गया है कि आप इन चार लोगों से आपको अपने फाइनेंंशियल मैटर्स से जुड़े सलाह नहीं लेेने चाहिए। आपको हम आने वाली स्लाइड में बताने जा रहे कि किन चार लोगों से आपको सलाह नहीं लेना चाहिए। साथ ही किस व्यक्ति से सलाह लेना आपके लिए फायदेमंद होगा।
2/5
1. कई बार होता है कि हम अपने साथी कर्मचारी से अपने फाइनेंशियल मैटर्स डिस्कस कर लेते हैं। लेकिन आपको इस बात का ध्यान देना चाहिए कि भले ही आप अपने कलीग्स कितने भी क्लोज हो, ये जरूरी नहीं कि वो आपको सही एडवाइस ही दें। वो आपको एक क्वालीफाइड एडवाइजर के तौर पर सलाह नहीं दे सकते। यहीं बात आपको अपने करीबी दोस्तो के लिए भी लागू होती है। ऐसे मे आपके लिए ये सही होगा की आप अपने कलीग्स और करीबी दोस्तों से इन मामलों मे सलाह ने लें।
3/5
2. आपके परिवार के सदस्य भी उन्ही लोगों में शामिल है जिनसे आपको कोई फाइनेंशियल मैटर्स डिस्कस करने से कोई खास फायदा नही होगा। भले ही आप अपने परिवार के सदस्यो से अच्छे से बनती हो और लेकिन जरूरी नहीं की वो आपको वित्तीय बातों को समझ सके। कई बार तो ये भी बात होता है कि आपके परिवार के सदस्य आपके बारे मे क्या सोच रखते हो, ये आप नहीं जानते। हो सकता है कि वो आपसे इष्र्या रखता हो।
4/5
3. फाइनेंशियल मैटर्स मे सही सलाह के लिए वो लोग भी नहीं होते है जिनके पास ज्यादा पैसे होते हों। किसी के पास ज्यादा पैसा होना इस बात की गारंटी नहीं की वो रुपए पैसे के मामले मे आपको सही सलाह दे। इसका कारण ये है कि जिनके पास आज बहुत पैसे हो वो खुद बड़े जोखिम और नुकसान के बाद आज पैसे कमाने और बचत करने मे सक्षम बने हो। ऐसी भी हो सकता है कि उनके द्वारा अपनाया गया तरीका उनके लिए कारगर हो लेकिन मौजूदा समय मे न हो। ऐसे मे जरूरी नहीं की आप उनके अपनाए तरीके पर अम्ल करें। क्योंकि इससे आपको सही फैसले लेने की गारंटी नही होगी।
5/5
4. किसी भी कंपनी या बैंक के प्रोडक्ट या सर्विसेज के सेलर्स से कभी भी सलाह न लें। क्योंकि इनका काम ही आपको किसी तरह से कंपनी या बैंक को फायदा पहुंचाना होता है। ऐसे मे आपको ये लोग ऐसा सलाह देंगे जिससे इनके कंपनी या बैंक को फायदा हो। आपको अपने फाइनेंशियल मैटर्स के बारे मे सही सलाह लेना हो तो आपको किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स से लेना चाहिए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.