scriptसॉफ्टबैंक के पूर्व सीओओ निकेश अरोड़ा को मिला 8.5 अरब का पैकज, टिम कुक को छोड़ा पीछे | nikesh arora gets 128 million dollar salary package | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

सॉफ्टबैंक के पूर्व सीओओ निकेश अरोड़ा को मिला 8.5 अरब का पैकज, टिम कुक को छोड़ा पीछे

सॉफ्टबैंक के पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर यानी सीओओ निकेश अरोड़ा को एक दो करोड़ नहीं बल्कि पूरे 8 अरब 50 करोड़ का पैकेज ऑफर किया गया है।

Jun 06, 2018 / 01:41 pm

manish ranjan

Nikesh Arora

सॉफ्टबैंक के पूर्व सीओओ निकेश अरोड़ा को मिला 8.5 अरब का पैकज

नई दिल्ली। सॉफ्टबैंक के पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर यानी सीओओ निकेश अरोड़ा को एक दो करोड़ नहीं बल्कि पूरे 8 अरब 50 करोड़ का पैकेज ऑफर किया गया है। निकेश अरोड़ा दुनिया की दिग्गज टेलिकॉम ऑपरेटिंग कंपनी सॉफ्टबैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रह चुके हैं। अब पालो अल्टो नेटवर्क ने उन्हें सीईओ नियुक्त किया है। जिसके लिए उन्हें ये शानदार पैकेज ऑफर किया गया है। साल 2015 में निकेश अड़ोरा जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एग्जिक्युटिव रहे थे। निकेश का यह पैकेज सिलिकॉन वैली में तकनीकी कंपनियों में काबिज किसी भी दिग्गज सीईओ से अधिक था।
अमेरिका में 5वें सबसे अधिक सैलरी पाने वाले एक्जक्यूटिव

इस सैलरी पैकेज के साथ निकेश अमेरिका के 5वें सबसे अधिक सैलरी पाने वाले एक्जक्यूटिव मैक लाफलिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। निकेश अरोड़ा से पहले पालो अल्टो नेटवर्क के मुखिया रहे मार्क मैक लाफलिन अमेरिका के 5वें सबसे अधिक सैलरी पाने वाले एग्जिक्युटिव थे। अब वह कंपनी के वाइस चेयरमैन के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे।
निकेश का शानदार सफर

सॉफ्टबैंक के सीओओ के तौर पर अरोड़ा ने कंपनी के फाउंडर मायासोशी सन को ऊबर की प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुख्य फाइनैंसर के तौर पर स्थापित करने और भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील और प्रॉपर्टी वेबसाइट हाउसिंग डॉट कॉम में बड़ा निवेश कराया था। अरोड़ा सॉफ्टबैंक से पहले गूगल में भी काम कर चुके हैं।
कौन हैं निकेश अरोड़ा

निकेश अरोड़ा का जन्म 6 फ़रवरी 1968 को उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद में हुआ था। निकेश ने स्कूल की पढ़ाई दिल्ली में एयरफ़ोर्स के ही स्कूल से हुई है। स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद निकेश ने बीएचयू आईटी से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में 1989 में किया । इसके बाद विप्रो में नौकरी शुरू की। विप्रो की नौकरी छोड़ने के बाद निकेश आगे की पढ़ाई करने अमरीका चले गए। निकेश ने बोस्टन की नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी से एमबीए किया। एमबीए करने के बाद निकेश ने गूगल, सॉफ्टबैंक समेत कई कंपनियों में अहम भूमिका निभाई। अब इस नये सैलरी पैकेज के साथ टेक्नोलॉज़ी की दुनिया में सबसे ज़्यादा तनख़्वाह पाने वाले सीईओ बन गए हैं।

Home / Business / Corporate / सॉफ्टबैंक के पूर्व सीओओ निकेश अरोड़ा को मिला 8.5 अरब का पैकज, टिम कुक को छोड़ा पीछे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो