INSURANCE : खरीदारी ही नहीं, इंश्योरेंस कवर भी देते हैं क्रेडिट-डेबिट कार्ड
जयपुरPublished: Oct 16, 2021 08:59:05 pm
-20 लाख रुपए तक का कांप्लिमेंटरी पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस देता है एसबीआइ
-2-10 लाख रुपए की एफडी पर एक साल के लिए टर्म इंश्योरेंस देता है एचडीएफसी
-क्रेडिट, डेबिट कार्ड, एफडी या अन्य बैंकिंग सुविधा लेने वाले उपभोक्ता इनके साथ जुड़े ज्यादातर लाभों से अनभिज्ञ होते हैं। इसलिए ये कार्ड या एफडी लेते वक्त बैंक से उसके सभी लाभ और टर्म इंश्योरेंस की जानकारी लेनी चाहिए।


कार्ड लेते वक्त बैंक से उसके सभी लाभ और टर्म इंश्योरेंस की जानकारी लेनी चाहिए।
बैंकों की ओर से जारी होने वाले क्रेडिट, डेबिट कार्ड और अन्य ऑनलाइन पेमेंट मोड से लोग जमकर खरीदारी करते हैं। सुविधा भी है, कैश लेकर घूमने का झंझट भी नहीं, लेकिन ज्यादातर कार्डहोल्डर्स इसके सभी फायदों के बारे में नहीं जानते। खासकर फ्री इंश्योरेंस कवर, जो इन काड्र्स के अगेंस्ट बैंक कार्ड होल्डर को देते हैं। ये बैंकों और काड्र्स के प्रकार के अनुसार अलग-अलग होता है। मसलन, देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआइ अपने डेबिट कार्ड पर 20 लाख रुपए तक का कांप्लिमेंटरी पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस, दो लाख तक का परचेज प्रोटक्शन कवर और 50 हजार रुपए तक का एडऑन कवर उपलब्ध करवाता है। बैंकों में जमा एफडी पर दिए जाने वाले बीमा की जानकारी भी आमतौर पर उपभोक्ताओं को नहीं होती।