scriptऑड ईवन में दिल्ली सरकार का सहयोग करेंगी ओला-ऊबर, इस बार नहीं बढ़ेगा सर्ज प्राइस | ola uber will do help in odd-even for control pollution | Patrika News

ऑड ईवन में दिल्ली सरकार का सहयोग करेंगी ओला-ऊबर, इस बार नहीं बढ़ेगा सर्ज प्राइस

locationनई दिल्लीPublished: Nov 02, 2019 01:07:51 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

ऑड ईवन के दौरान ज्यादा किराया नहीं लेंगे ओला-ऊबर
कंपनियां सर्ज प्राइसिंग को बंद रखेंगी

ola.png

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने देश में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए ऑड ईवन नियम को नवंबर में फिर से लागू करने की घोषणा की है। 4 नवंबर से राजधानी में ऑड-इविन पॉलिसी शुरु हो जाएगी। इस दौरान ओला और ऊबर जैसी कैब संचालित करने वाली कंपनियां सर्ज प्राइसिंग लागू नहीं करेंगी। इन कंपनियों के इस कदम से ओला ऊबर ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगा।


प्रदूषण कम करने में देंगे सहयोग

कंपनी ने इस संबध में शनिवार को बयान जारी कर कहा है कि हम सभी लोग दिल्ली में प्रदूषण कम करने में अपना सहयोग देंगी। इसके अलावा ऑड-ईवन से कार पूल करने की सुविधा को परखने का भी मौका मिलेगा।


ओला के अधिकारी ने दी जानकारी

ओला के मुख्य बिक्री एवं विपणन अधिकारी अरुण श्रीनिवास ने कहा, ‘यात्रियों को अधिकतम और निर्बाध सुविधा उपलब्ध कराने के अपने सतत प्रयास के तहत हमने तय किया है कि सम-विषम योजना के दौरान ओला पर बुक की गई कैब के लिए सर्ज प्राइसिंग नहीं होगी। हम सभी चालकों-साझेदारों, यात्रियों और नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वह इस योजना के तीसरे संस्करण को सफल बनाने के लिये इसमें भागीदारी करें।’


सर्ज प्राइसिंग नहीं होगा लागू

इसके साथ ही आपको बता दें कि पिछले महीने ऊबर ने भी ऐलान किया था कि वह राष्ट्रीय राजधानी में सम-विषम योजना के दौरान सर्ज प्राइसिंग को लागू नहीं करेगी।

उबर के प्रवक्ता ने कहा था, ‘हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सम-विषम योजना के दौरान हमारी ओर से आवाजाही सुगम रहे और हमनें इस दौरान सर्ज प्राइसिंग को निष्क्रिय रखने का फैसला किया है। हम दिल्ली सरकार के कदम का पूर्ण समर्थन करते हैं और इसकी सफलता की कामना करते हैं।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो