PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी पहली बार आया सामने, खुद को बचाने के लिए चली ये चाल
Publish: Sep, 11 2018 01:15:22 PM (IST)
नर्इ दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक में 14 हजार करोड़ रुपये के घोटोल में मुख्य आरोपी आैर गीतांजली ज्वेलरी के मालिक मेहुल चोकसी ने खुद के बचने के लिए एक बार फिर चाल चली है। एक समाचार एजेंसी ने एंटीगुआ में मौज काट रहे मेहुल चोकसी से उसके वकील के माध्यम से कुछ सवाल भेजा था। इन्हीं सवालों को जवाब देते समय मेहुल चोकसी ने एक बार फिर खुद को निर्दोष करार दिया है। मेहुल चोकसी ने वीडियो में कहा है कि उसपर लगाए गए सभी आरोप गलत अौर निराधार हैं।
#WATCH Antigua: PNB Scam accused Mehul Choksi says, "all the allegations leveled by ED are false and baseless." pic.twitter.com/hkanruj9wl
— ANI (@ANI) September 11, 2018
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Corporate News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi