कॉर्पोरेट वर्ल्ड

भारतीय रिटेल बाजार का बादशाह बनने के लिए मुकेश अंबानी के सामने हैं ये चुनौती

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन व वॉलमार्ट को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है।
अपने कारोबार को चमकाने के लिए रिलायंस रिटेल अपने टेलिकॉम बिजनेस का सहारा नहीं ले सकती है।

Feb 28, 2019 / 02:02 pm

Ashutosh Verma

भारतीय रिटेल बाजार का बादशाह बनने के लिए मुकेश अंबानी के सामने हैं ये चुनौती

नई दिल्ली। एशिया के सबसे बड़े धनकुबरे मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन व वॉलमार्ट को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने रिटेल कारोबार के माध्यम से भारत के रिटेल व्यापार पर अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में है। इसी बीच जानकरों का मानना है कि रिलायंस रिटेल को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अंतर्गत टेलिकॉम बिजनेस भी आता है, लेकिन अपने कारोबार को चमकाने के लिए रिलायंस रिटेल अपने टेलिकॉम बिजनेस का सहारा नहीं ले सकती है।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तान की तरफ पानी जाने से रोकने के लिए पंजाब सरकार की डिमांड, केंद्र सरकार से मांगे 42 करोड़ रुपए

करना पड़ सकता है कानूनी कार्रवाईयों का सामना

हाल ही में मुकेश अंबानी ने घोषणा किया था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने रिटेल कारोबार को बढ़ाना चाहती है। मौजूदा समय में रिलायंस रिटेल की देशभर में कुल 9,900 से भी अधिक स्टोर्स है। वहीं दूसरी ओर रिलायंस की टेलिकॉम ईकाई के पास 28 करोड़ से भी अधिक ग्राहक हैं। कंपनी ने प्लान बनाया था कि इसी यूजर्स बेस की मदद से वो रिटेल कारोबार को बढ़ाएगी। ऐसे में अब आरआईएल के लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि यदि वो दोनों कंपनियों के बीच ग्राहकों का डेटा शेयर करती है तो उसे कानूनी कार्रवाईयों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें – केवल 9 महीनों में ही भारतीय स्टेट बैंक को लगी 8 हजार करोड़ रुपए की चपत

आड़े आ सकते हैं डेटा प्राइवेसी का नियम

गत मंगलवार को रिलायंस रिटेल लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी अश्विन कास्गीवाला ने कहा था कि दोनों कंपनियां अलग-अलग हैं। इसलिए डेटा प्राइवेसी के नियम बीच में आ सकते हैं। कंपनी की रिटेल कारोबार रिलायंस रिटेल के अंतर्गत आती है जबकि टेलिकॉम कारोबार रिलायंस जियो इन्फोकॉम के अंतर्गत आती है। ऐसे में दोनों कंपनियों को आपस में एक दूसरे के साथ डेटा नहीं शेयर कर सकती हैं। गौरतलब है कि कुछ साल पहले ही मुकेश अंबानी को ने डेटा के ‘नया तेल’ बताया था। साथ ही, बीते कुछ समय में अंबानी ने भारत में डेटा क्षेत्रीयकरण को लेकर भी मुखर रहे हैं।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Hindi News / Business / Corporate / भारतीय रिटेल बाजार का बादशाह बनने के लिए मुकेश अंबानी के सामने हैं ये चुनौती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.