कारोबार

सत्या नडेला ने दी जानकारी, लिंक्डइन से हर मिनट में 3 लोगों को मिल जाती है नौकरी

लिंक्डइन पर प्रत्येक सप्ताह 10 लाख से अधिक घंटे तक कंटेंट देखा जाता है
72.2 करोड़ से अधिक हो चुकी है लिंक्डइन के यूजर्स की संख्या

Oct 28, 2020 / 01:22 pm

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला का कहना है कि ग्लोबल प्रोफेशनल नेटवकिंर्ग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन यह सुनिश्चित करता है कि हर मिनट में तीन लोगों को काम पर रखा जाए। साथ ही ऐप पर नई सुविधाओं के माध्यम से करीब 4 करोड़ नौकरी चाहने वालों के लिए यह आसान हो सके और वे नए अवसर की तलाश कर सकें। इस ऐप के 72.2 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। ज्यादातर पेशेवर अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए लिंक्डइन लर्निंग की ओर रुख कर रहे हैं, प्रत्येक सप्ताह 10 लाख से अधिक घंटे तक कंटेंट देखा जाता है और यह अवधि एक साल पहले की तुलना में दोगुना है।

सत्या नडेला ने मंगलवार को कंपनी के फिसकल पहली तिमाही अनिंर्ग कॉल के दौरान कहा, “मार्केटिंग समाधान के मद्देनजर लिंक्डइन पर विज्ञापनदाता की मांग पूर्व-कोविड के स्तर के दौरान करीब-करीब 40 प्रतिशत प्रति वर्ष तक वापस आ गई, क्योंकि मार्केटर्स व्यवसाय के लिए पेशेवरों से जुडऩे के लिए हमारे टूल का उपयोग करते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “ऑर्गनाइजर्स ने लिंक्डइन सेल्स नेविगेटर और डायनेमिक्स 365 को कॉम्बिनेशन में टैप करना जारी रखा है।”

नडेला ने आगे कहा, “हमने सुव्यवस्थित सर्च और मैसेजिंग अनुभव के साथ स्टोरीज साझा करने और अन्य पोस्ट साझा करने के नए तरीकों के साथ सबसे महत्वपूर्ण रीडिजाइन को लॉन्च किया है।” माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाली लिंक्डइन पिछले महीने करीब पांच सालों के बाद एक नए रूप और अनुभव के साथ सामने आई। इसमें स्नैपचैट स्टोरीज, जूम, ब्लूजींस और टीम्स के साथ वीडियो इंटीग्रेशन, सर्च सुविधा के साथ बहुत कुछ नया है। इस महीने की शुरुआत में लिंक्डइन ने भारत में स्टोरीज फीचर लॉन्च किया, जो सदस्यों को 20 सेकंड की अवधि के लिए फोटो और वीडियो साझा करने की अनुमति देता है। यह यूजर के प्रोफाइल पर 24 घंटों के लिए नजर आता है।

Home / Business / सत्या नडेला ने दी जानकारी, लिंक्डइन से हर मिनट में 3 लोगों को मिल जाती है नौकरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.