कॉर्पोरेट वर्ल्ड

स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर का मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़ा

स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर  का शुद्ध मुनाफा चौथी तिमाही
में 17.93 प्रतिशत बढ़कर 280.25 करोड़ रूपए पहुंच गया

May 06, 2015 / 04:16 pm

अमनप्रीत कौर

SBBJ

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (एसबीबीजे) का शुद्ध मुनाफा 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 17.93 प्रतिशत बढ़कर 280.25 करोड़ रूपए पर पहुंच गया जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 237.63 करोड़ रूपए रहा था। बैंक ने बीएसई को बताया कि इस दौरान उसने कुल 2634.66 करोड़ रूपए की आय अर्जित की जो वित्त वर्ष 2013-14 की जनवरी-मार्च तिमाही के 2453.94 करोड़ रूपए के मुकाबले 7.36 प्रतिशत अधिक है।

उसने कहा कि सालाना आधार पर समाप्त वित्त वर्ष 2014-15 में उसका शुद्ध मुनाफा 6.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 776.87 करोड़ रूपए पर पहुंच गया जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में यह 731.69 करोड़ रूपए रहा था। इसी तरह आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय भी 9044.90 करोड़ रूपए के मुकाबले 9.80 प्रतिशत बढ़कर 9931.84 करोड़ रूपए रहा है। गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) के मामले में उसका प्रदर्शन बेहतर रहा है और तिमाही आधार पर सकल एनपीए 4.18 प्रतिशत से कम होकर 4.14 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए 2.76 प्रतिशत से घटकर 2.54 प्रतिशत पर आ गया।

बैंक के निदेशक मंडल की बुधवार को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2014-15 के लिए 143 प्रतिशत अंतिम लाभांश की घोषणा की गई। उसने कहा कि शेयरधारकों को 10 रूपए अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर के लिए 14.30 रूपए का लाभांश दिया जाएगा।

Home / Business / Corporate / स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर का मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.