कॉर्पोरेट वर्ल्ड

स्नैपचैट ने अपने दो दर्जन कर्मचारियों को निकाला, जानें क्यों?

4 Photos
Published: January 21, 2018 08:57:46 am
1/4

प्रसिद्ध फोटो-शेयरिंग प्लेटफार्म की मूल कंपनी स्नैप इंक ने दो दर्जन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

2/4

बर्खास्त किये गए ज्यादातर कर्मचारी कंपनी के विभिन्न विभागों के संपादक हैं, जो यूजर्स द्वारा डाले गए ब्रेकिंग न्यूज और अन्य कार्यक्रमों के वीडियो को क्यूरेट किया करते थे।

3/4

कंपनी न्यूयार्क और लंदन के कर्मचारियों को भी लॉस एंजेलिस स्थित मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया है तथा स्नैप की इंजीनियरिंग तथा भागीदारी टीम में भी कई लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा।

4/4

कंपनी का कंटेंट विभाग 70 प्रकाशक भागीदारों के साथ काम करता था, जिसमें एनबीसी और बज्जफीड शामिल है, जो एप के लिए मूल वीडियो बनाया करती थी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.