scriptइस साल 10.8 प्रतिशत तक बढ़ सकती है आपकी सैलेरी | This year you can see a hike of 10.8% in your salary | Patrika News

इस साल 10.8 प्रतिशत तक बढ़ सकती है आपकी सैलेरी

Published: Jun 19, 2015 11:29:00 am

बढ़ने वाली है आपकी
सैलेरी, पढ़ें अब कितना आएगा आपके हाथ में पैसा

salary

salary

चेन्नई। एक सर्वे के मुताबिक वर्ष 2015 में कर्मचारियों को मिलने वाली सैलेरी में बढ़ोतरी अब तक की बेस्ट बढ़ोतरी होगी। इंडिया इंक को उम्मीद है कि इस साल वेतन में औसतन 10.8 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। ग्लोबर एचआर कंसल्टिंग फर्म टॉवर्स वॉटसन की “2015-16 एशियर पैसेफिक सैलेरी बजट प्लानिंग” रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया में 9.5 प्रतिशत, चीन में 8.6 प्रतिशत और फिलिपींस में 6.7 प्रतिशत सैलेरी इंक्रीमेंट की उम्मीद है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक अर्थव्यवस्था में सुधार, महंगाई कम होने, कच्चे तेल के दाम गिरने और अफोर्डेबिलिटी बढ़ने से ही सैलेरी बजट में यह बढ़त देखने को मिली है। यह सर्वे फरवरी 2015 में किया गया था और इसके लिए 19 देशों की कंपनियों से करीब 2000 जवाब मिले थे। टावर्स वॉटसन का पिछले साल का सर्वे यह दर्शाता हे कि वर्ष 2014 में 10.5 प्रतिशत वेतन वृदि्ध हुई थी। उस वक्त महंगाई दर 7.2 फीसदी रहने के कारण असल बढ़ोतरी केवल 3.3 प्रतिशत ही थी।

इसी तरह वर्ष 2013 में सैलेरी में असल बढ़ोतरी 0.3 प्रतिशत थी, जबकि वेतन में वृदि्ध 10.3 प्रतिशत की गई थी। उस वक्त देश में महंगाई दर 10 प्रतिशत थी। इस सर्वे में यह भी कहा गया है कि मैच्यॉर मार्केट में यह बढ़त कम रहेगी, जैसे हॉन्ग कॉन्ग और सिंगापुर में 4.5 प्रतिशत, ऑस्ट्रेलिया में 3.5 प्रतिशत और जापान में सबसे कम 2.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो