कॉर्पोरेट वर्ल्ड

यह हैं देश के पांच सबसे बड़े बिजनेस घोटाले

भारतीय बिजनेस जगत में
हो चुके हैं कई बड़े घोटाले, पढ़ें ऎसे ही पांच चर्चित बिजनेस घोटालों के बारे में

Apr 09, 2015 / 12:16 pm

अमनप्रीत कौर

raipur scam

जयपुर। सत्यम घोटाला मामले में गुरूवार को हैदराबाद सीबीआई कोर्ट ने कंपनी के संस्थापक व पूर्व मालिक बी रामालिंगा राजू और उनके 9 साथियों को दोष्ाी करार दिया है। सत्यम घोटाला देश का सबसे बड़ा घोटाला माना जाता है, लेकिन देश में बिजनेस घोटालों की लिस्ट लंबी है। पढ़ें देश के पांच बड़े बिजनेस घोटालों के बारे में –

1. सत्यम घोटाला

सत्यम कंप्यूटर सर्विसेस का घोटाला 7000 करोड़ रूपए का है और कॉर्पोरेट जगत का सबसे बड़ा घोटाला है। कंपनी के मालिक रामालिंगा राजू ने वर्ष 2009 में खुद यह स्वीकार किया था कि उसने सत्यम कं प्यूटर्स के अकाउंट्स और इसके बैंक बैलेंस में मुनाफे को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया। यही नहीं परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर सैंकड़ों कंपनियों के जरिए मनी लॉन्डरिंग भी की।

2. हर्षद मेहता व केतन पारेख स्टॉक मार्केट स्कैम

वर्ष 2001 यह घोटाला कैपिटल मार्केट में निवेशकों के साथ तथ्यों के हेरफेर से किया गया था, ताकि ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके। निवेशक 4000 करोड़ के हर्षद मेहता स्कैम और 1000 करोड़ के केतन प्रकाश स्कैम को नहीं भूल सकते। हर्षद मेहता केतन पारेख का मेंटर था और देश का सबसे सफल ब्रोकर बन गया था। मेहता ने बैंकिंग सिस्टम की खामियों का फायदा उठा कर फंड डायवर्ट किए और बैंकों से स्टॉकब्रोकर्स तक पहुंचाए। इसी की तर्ज पर पारेख ने भी ग्लोबल ट्रस्ट बैंक और माधवपुरा मर्सेटाइल को-ऑपरेटिव बैंक से पैसा लिया और के-10 स्टॉक्स के नाम से स्टॉक को बाजार में हेरफेर किया।

3. 2G स्कैम

बहुचर्चित 2जी स्कैम भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री का सबसे बड़ा घोटाला है। यह मामला 1.76 लाख करोड़ रूपए से जुड़ा है। काग की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व टेलिकॉम मंत्री ए राजा ने हर पड़ाव पर नियमों की अनदेखी कर वर्ष 2008 में 2जी स्पेक्ट्रम के लाइसेंसे बेहद सस्ते दामों में कंपनियों को बांट दिए। स्पेशल सीबीआई कोर्ट में अभी यह मामला लंबित है।

4. सारधा चिट फंड घोटाला

सुदिप्ता सेन की कंपनी सारधा चिट फंड पोंजी स्कीम के घोटाले में लिप्त है। यह घोटाला करीब 2400 करोड़ रूपए का है। इसके तहत लाखों निवेशकों को स्कीम में पैसा डालने को कहा गया, जिसके बदले उन्हे ं ऊंचे रिटर्न देने और हॉलिडे ट्रिप जैसे कई अन्य लाभ देने का वादा किया गया था। सेबी और भारतीय रिजर्व बैंक की कसावट के चलते यह चिट फंड डिफॉल्ट हो गया और निवेशकों का पैसा डूब गया। इसके साथ ही सारधा के 10 मीडिया हाउस भी इस मामले में बंद हो गए जिससे करीब 1000 पत्रकारों की नौकरी चली गई। फिलहाल यह मामला कोर्ट में लंबित है।

5. सिटीबैंक घोटाला

सिटीबैंक की गुड़गावं ब्रांच में कार्यरत रिलेशनशिप मैनेजर शिवराज पुरी ने सेबी के फर्जी सर्कुलर्स बना कर निवेशकों को फेक स्कीम में फंसाया। उसका इरादा इस पैसे पर ऊंचे ब्याज दर कमाने का था, लेकिन जब बैंक को बड़े पैमाने पर शिकायतें मिलने लगी तब बैंक को इस घोटाले के बारे में पता चला। दरअसल बैंक ने इस तरह की कोई स्कीम नहीं चलाई थी और यह स्कीम पूरी तरह से फर्जी थी।

Home / Business / Corporate / यह हैं देश के पांच सबसे बड़े बिजनेस घोटाले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.