scriptकर्ज ना चुकाने पर अब विजय माल्या का बिकेगा फ्रांस का ‘महल’ | Vijay mallya 17 bedroom french mansion listed for sale | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

कर्ज ना चुकाने पर अब विजय माल्या का बिकेगा फ्रांस का ‘महल’

लोन के 140 करोड़ रुपयों से विजय माल्या ने फ्रांस में खरीदी थी शानदार हवेली
हवेली में हैं 17 बेडरूम, एक सिनेमा हॉल, प्राइवेट हैलिपेड और नाइटक्लब
कर्ज ना चुकाने को लेकर याट के बाद इस हवेली को भी बिक्री के लिए रखा

Jan 18, 2020 / 12:41 pm

Saurabh Sharma

Vijay Mallya

Vijay mallya 17 bedroom french mansion listed for sale

नई दिल्ली। भारत से भागे और शराब कारोबारी विजय माल्या ( Vijay Mallya ) का फ्रांस का ‘महल’ भी बिकेगा। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर विजय माल्या ने फ्रांस में महल कब खरीदा? वास्तव में यह एक हवेली है, जिसमें सुविधाएं किसी महल से कम नहीं है। इस हवेली में डेढ़ दर्जन कमरों के साथ एक सिनेमा हॉल, प्राइवेट हैलीपैड और एक नाइट क्लब भी है। अब ऐसे में इस हवेली को महल ना कहें तो क्या कहें। यह हवेली विजय माल्या ने लोन के रुपयों से खरीदी थी। जब लोन चुकाने के लिए रुपए नहीं है तो अब इसे बिक्री के लिए रख दिया गया है। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि इस लोन का मामला भारतीय बैंक से संबंधित नहीं है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या…

यह भी पढ़ेंः- पांच सालों में मकानों दुकानों और अस्पतालों पर 10 हजार करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है यह कंपनी

कतर बैंक का है पूरा मामला
इस बार मामला कतर नेशनल बैंक का है। विजय माल्या की कंपनी गिज्मो इन्वेस्ट एसए को बैंक की एक यूनिट अंसबाचर एंड कंपनी से लोन की सुविधा मिली थी। जिसके तहत उसी लोन से 140 करोड़ रुपए निकालकर विजय माल्या ने फ्रांस स्थित ‘ल गॉ जादां’ नाम की हवेली खरीदी थी। बैंक ने लंदन हाईकोर्ट को दी जानकारी के अनुसार माल्या की कंपनी गिज्मो यह लोन नहीं चुका पाया। अब बैंक ने कोर्ट से मांग की है कि लोन सिक्योरिटी के रूप में विजय माल्या ने 50 मीटर का सुपरयाट बेचकर उनकर रुपया चुकाए। मौजूदा समय यह यॉट साउथ इंग्लैंड में जब्त कर रखा गया है।

यह भी पढ़ेंः- गेहूं का रकबा 330 लाख हेक्टेयर के पार, रिकॉर्ड उत्पादन की उम्मीद

72 करोड़ कम हुई हवेली की कीमत
लंदन हाईकोर्ट में बैंकों का पक्ष रख रहे एडवोकेट गिडन शिराजी ने कोर्ट को दिए डॉक्युमेंट्स के अनुसार सितंबर 2015 तक जब लोन बकाया था तब तक माल्या पर ब्रिटिश मल्टीनेशनल कंपनी डायाजियो पीएलसी ने 10 करोड़ डॉलर करीब 650 करोड़ रुपए जबकि भारतीय बैंकों ने करीब 9 हजार करोड़ रुपए का मुकदमा कर रखा था। उस वक्त फ्रेंच आइलैंड इल सैंत माग्र्युरिट में 1.3 हेक्टेयर की प्रॉपर्टी काफी बुरी कंडीशन में थी। वकील के अनुसार उस घर को अब ठीक किया जा रहा है। बैंक की ओर से जब इस प्रॉपर्टी की जांच कराई तो 1.11 करोड़ डॉलर करीब 72 करोड़ रुपए कीमत कम हो चुकी थी। आपको बता दें कि क्रू मेंबर्स को सैलरी ना दे पाने की वजह से याट को जनवरी 2018 में इंश्योरेंस कंपनी स्कल्ड ने जब्त किया था। अब हवेली को भी बिक्री के लिए रखा गया हैं।

Home / Business / Corporate / कर्ज ना चुकाने पर अब विजय माल्या का बिकेगा फ्रांस का ‘महल’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो