कारोबार

Vodafone के सीईओ ने PM Modi से मांगी माफी, बोले भारत में जारी रहेगा निवेश

वोडाफोन का भारत में निवेश बरकरार रहेगा
वोडाफोन सीईओ ने पत्र लिखकर PM Modi से मांगी माफी

नई दिल्लीNov 14, 2019 / 05:17 pm

manish ranjan

PM Modi

नई दिल्ली। भारत में वोडाफोन (Vodafone) का करोबार समेटने और निवेश नहीं करने के बयान पर वोडाफोन के सीईओ निक रीड ने प्रधानमंत्री मोदी (PM MODI) से चिट्ठी लिखकर माफी मांगी है। रीड ने अपने पत्र में कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। वोडाफोन का भारत में निवेश बरकरार रहेगा।
ये था सीईओ का बयान

वोडाफोन के सीईओ निक रीड ने अपने बयान में कहा था कि वोडाफोन भारत में ज्यादा पूंजी लगाने के लिए कोई प्रतिबद्धता जाहिर नहीं कर रही है और कंपनी के शेयर मूल्य की तुलना में देश ने इसमें कोई योगदान नहीं किया है। अदालत के फैसले के बाद इस संयुक्त उपक्रम का मूल्य जीरो हो गया है। जिससे स्पष्ट है कि भारत में राहत मिलने तक वोडाफोन भारत में कोई पूंजी नहीं लगाने जा रही है।
इसलिए दिया था बयान

दरअसल वोडाफोन तबसे नाखुश है जब भारत में उसके खिलाफ और रिलायंस जियो के पक्ष में हुए कई नीतिगत फैसलों हुए । इसके अलावा वोडाफोन कंपनी के शेयरधारक वोडाफोन आइडिया के मूल्य को पहले ही बट्टे खाते में डाल चुके हैं। ऐसे में अगर कंपनी को बंद करने का प्रस्ताव आता है तो इसे आसानी से स्वीकार किया जा सकता है। केवल भारतीय बाजार ही नही बल्कि वोडाफोन अपने घरेलू मार्केट यूके में भी भारी कर्ज के बोझ से दबी हुई है और उसके लिए भारत में अतिरिक्त निवेश करना खासा मुश्किल होगा।
20 फीसदी टूटे शेयर

कंपनी के बयान, कर्ज और इन मुश्किलों के चलते वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार के कारोबारी सत्र में वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर में 20.27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

Home / Business / Vodafone के सीईओ ने PM Modi से मांगी माफी, बोले भारत में जारी रहेगा निवेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.